नागौर

ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी भवनों में नहीं हार्वेस्टिंग सिस्टम

सरकारी भवनों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए नहीं गंभीर

2 min read
Jun 25, 2018
Chousla News

चौसला. बारिश का पानी सहेजने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सरकारी भवनों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए गंभीर नहीं दिखते है। पिछले कई सालों से बड़ी संख्या में गांवों में निजी मकान एवं सरकारी भवनों का निर्माण हो रहा है, लेकिन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हम यहां पर बात कर रहे है नावां पंचायत समिति की चौसला, लूणवां, मुण्डघसोई, गोविन्दी मारवाड़ ग्राम पंचायतों में बने सरकारी भवनों की। इन ग्राम पंचायतों में अधिकतर सरकारी भवनों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनवाए है। जबकि शासन ने 2011 में सभी सरकारी भवनों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य किया था इसके बावजूद भी हाल ही कस्बे में बने किसान सेवा केन्द्र व लूणवां स्थित पिपराली सडक़ पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों के लिए बनी क्वार्टर के अलावा लूणवां व गोविन्दी मारवाड़ सहकारी समिति भवनों में रेन हार्वेस्ंिटग सिस्टम नहीं लगवाएं है। वहीं देखे तो पानी को व्यर्थ बहने से बचाया जा सकता है। हर साल की तरह इस साल भी बारिश का पानी व्यर्थ बहने की पूरी आशंका है। ग्रामीण क्षेत्र में लगातार पानी का भू-स्तर में गिरावट हो रही है। हालांकि क्षेत्र में बीसलपुर परियोजना के तहत सभी गांवों में सार्वजनिक नल लगाए है, लेकिन अधिकारियों की महज अनदेखी से पूरा सिस्टम दो साल में ही दम तोडऩे लगा है। आलम यह है कि क्षेत्र की पूरी आबादी भूजल स्तर पर ही निर्भर है। यहां अधिक से अधिक रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम होना चाहिए। जिससे पानी को सहजा जा सके।
नहीं बनाया सिस्टम

ग्राम पंचायत चौसला की आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय , आंगनबाड़ी केन्द्र, आयुर्वेदिक औषद्यालय, उपस्वास्थ्य केन्द्र, अटल व किसान सेवा केन्द्र एवं लूणवां, गोविन्दी मारवाड़ ग्राम पंचायतों के गांवों में कहीं पर भी हार्वेस्टिंग सिस्टम देखने को नहीं मिला। इस मामले में लूणवां चिकित्सालय में हाल ही करीब पचास लाख की लागत से बनाई गई क्वार्टरों के ठेकेदार महेश कुमार से बात कि तो उसने कहा की हमारे पास रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्रपोजल नहीं था। जिसके चलते नवीन भवन में यह सिस्टम नहीं लगाया गया। यदि सिस्टम लगाना रहता है तो लागत भी बड़ जाती है। अगर हमारे एस्टीमेट में होता तो हम भवन में अवश्य लगाते।

इनका कहना है

जिस विभाग द्वारा भवन बनवाया जाता है उसी विभाग वाले यह वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाते है। ग्राम पंचायतों द्वारा नए भवन का निर्माण करवाते हैं, उसमें वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवा रहे है।- अजीत सिंह विकास अधिकारी पंचायत समिति नावां शहर

ये भी पढ़ें

जनता उखाड़ देगी झूठे वादों की सरकार

Published on:
25 Jun 2018 11:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर