
नागौर. शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शादी की रस्म अदा करवाते पंडित।
नागौर. लॉक डाउन के दौरान ही शहर के ताऊसर रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विवाह आयोजन हुआ। मुंह पर मास्क बांधकर हथलेवा जोड़ा गया। बारात मौलासर गांव से आई थी एवं दो घंटे में ही सारी रस्में अदा कर ली।
जानकारी के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विठ्ठल प्रसाद टेलर की पुत्री मीनाक्षी का विवाह मौलासर निवासी विकास ऊंटवाल के साथ हुआ। जिला प्रशासन की अनुमति से लॉक डाउन के नियमों की पालना करते हुए बारात यहां पहुंची। इसमें दूल्हे के साथ केवल दस लोग ही शामिल हुए। बारातियों व घरातियों ने इस दौरान नियमों की पूरी तरह से पालना की। मास्क, सेनेटाइजेशन व सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करते हुए दो घंटे में ही शादी की सारी रस्में निभाई गई। इसके बाद दुल्हन को विदा कर ले गए।
जिला कलक्टर से की शिकायत
नागौर. शहर में बड़ली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने लॉक डाउन के नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर से शिकायत की है। ज्ञापन में बताया कि बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कफ्र्यू लगा रखा है, लेकिन कुछ लोग निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इस पर कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
25 May 2020 10:03 pm
Published on:
25 May 2020 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
