scriptRajasthan : हिन्दू समाज को बनाना होगा सशक्त, मोहन भागवत ने कहा- ‘पंच परिवर्तन’ से समाज में आएगा बदलाव | Hindu Society Needs to be Strengthened Rajasthan Nagaur Mohan Bhagwat said Panch Parivartan will bring Change in Society | Patrika News
नागौर

Rajasthan : हिन्दू समाज को बनाना होगा सशक्त, मोहन भागवत ने कहा- ‘पंच परिवर्तन’ से समाज में आएगा बदलाव

Mohan Bhagwat in Nagaur : नागौर में सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा भारत का हिन्दू समाज सामर्थ्यवान होगा तो विश्व भर के हिन्दुओं को अपने आप सामर्थ्य का लाभ होगा।

नागौरMay 28, 2025 / 09:10 am

Sanjay Kumar Srivastava

Hindu Society Needs to be Strengthened Rajasthan Nagaur Mohan Bhagwat said Panch Parivartan will bring Change in Society

साभार : आरएसएस के X अकांउट से सरसंघचालक मोहन भागवत फोटो

Mohan Bhagwat in Nagaur : नागौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 20 दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम) में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने तीन दिवसीय प्रवास पर आए सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को ‘पंच परिवर्तन’ पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन कार्यक्रम को सुचारू रूप से लागू कर समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। पंच परिवर्तन में पांच आयाम नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, सामाजिक समरसता, स्व का बोध अर्थात स्वदेशी एवं कुटुम्ब प्रबोधन शामिल है। इन पंच परिवर्तनों का कार्यक्रम में महत्व समझाया।

संबंधित खबरें

पांच बातों को लेकर स्वयंसेवकों को आगे बढ़ना होगा

नागौर शहर के शारदा बाल निकेतन में चल रहे आरएसएस के जोधपुर, जयपुर व चित्तौड़गढ़ तीनों प्रांत के 40 वर्ष तक की आयु के 284 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। इसमें मोहन भागवत ने कहा कि इन पांच बातों को लेकर स्वयंसेवकों को आगे बढ़ना होगा।

इस बार शताब्दी वर्ष में नहीं होगा कोई बड़ा कार्यक्रम

मोहन भागवत ने कहा कि इस बार शताब्दी वर्ष पर संघ कोई बड़ा कार्यक्रम न कर गांव-ढाणियों में शाखाओं के माध्यम से समाज में ले जाएगा। संघ का मानना है कि यह आचरण बनेगा तो वातावरण बनेगा और जिससे समाज में परिवर्तन आएगा। भागवत बुधवार को रवाना होंगे।

हिन्दू समाज को सशक्त बनाने की जरूरत

बांग्लादेश सहित अन्य स्थानों पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व हमलों को लेकर भी शिविर में चर्चा हुई। मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दू समाज को सशक्त बनाना होगा। हिन्दू का बहुत अच्छा स्वरूप भारत को भी बहुत अच्छा देश बनाएगा। जो स्वयं को भारत में हिन्दू नहीं कहते उनको भी साथ लेकर चल सकेगा। भारत का हिन्दू समाज सामर्थ्यवान होगा तो विश्व भर के हिन्दुओं को अपने आप सामर्थ्य का लाभ होगा।

Hindi News / Nagaur / Rajasthan : हिन्दू समाज को बनाना होगा सशक्त, मोहन भागवत ने कहा- ‘पंच परिवर्तन’ से समाज में आएगा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो