
मकराना. जी.एस.टी. को लेकर मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में उद्बोधन देते सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त मीना।
मकराना. सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त पुखराज मीना ने कहा कि विभाग एवं व्यापारियों में पारस्परिक सामंजस्य बना रहे इसके तहत व्यापारी ईमानदारी से कर की अदायगी करें। मीना मंगलवार को मार्बल मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में बोरावड़ सडक़ मार्ग स्थित बालाजी मंदिर में जी.एस.टी. एवं ई. वे बिल को लेकर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। उन्होंने सेमिनार में भाग ले रहे व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कानून की पालना सुनिश्चित होने पर विभाग की ओर से किसी भी व्यापारी को प्रताडि़त नहीं किया जाएगा। बिना किसी कर चोरी के व्यापारियों के समय पर टैक्स अदा करने से ही देश का विकास होता है। इसी तरह मीना ने एक फरवरी से अंतरराज्यीय व्यापार के दौरान 50 हजार रुपए से अधिक के कर योग्य माल पर लागू होने वाले ई वे बिल के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि गत वित्तीय वर्ष में टर्नओवर 5 करोड़ रुपए तक है तो उन व्यापारियों को दो अंकों में एच.एस.एन. कोड एवं 5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर होने पर चार अंको में यह कोड डालने होंगे। जीएसटी लागू होने के उपरांत राज्य एवं केन्द्र के बीच पत्रावलियों का विभाजन हो गया है जिसके तहत डेढ़ करोड़ रुपए या इससे अधिक के टर्नओवर पर राज्य एवं केन्द्र के बीच समान रूप से पत्रावलियां तथा डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर पर 90 प्रतिशत फाइल स्टेट एवं 10 प्रतिशत फाइल का केन्द्रीय कर अधिकारी के पास आवंटन होगा। सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त मीना ने सचेत करते हुए बताया कि व्यापारियों के कर चोरी करते पाए जाने पर उन्हें कर एवं पेनल्टी दोनों अदा करनी होगी।
ई वे बिल 100 किमी तक होगा मान्य
अंतरराज्यीय कर योग्य माल पर ऑनलाइन ई वे बिल 100 किलोमीटर दूरी पर एक दिन के लिए मान्य होगा एवं उससे अधिक की दूरी होने पर एक-एक और अतिरिक्त दिनों के लिए यह बिल मान्य होगा। सेमीनार में केन्द्रीय कर अधीक्षक हनुमानराम मुन्डेल, एसटीओ महेन्द्र सिंह, धर्मवीर चौधरी, प्रकाश विश्रोई ने भी जानकारी दी वहीं कर सहायक मोहम्मद हारून ने प्रोजेक्टर के माध्यम से इसको लेकर अवगत कराया। एसोसिएशन अध्यक्ष गोरधनराम बुरडक, सचिव व जिला स्तरीय जीएसटी कमेटी सदस्य महेंद्र कुमार जैन, संगमरमर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुख्तार अहमद रांदड़, सुभाष बंसल, बजरंगलाल चौखड़ा, सुधीर सरावगी, पुरुषोत्तम लाहोटी, टैक्स बार एसोसिएशन के दिलीप माथुर एवं कैलाशचंद काबरा, रघुनाथ सिंह मेहता, ओमप्रकाश राठी, रणजीत सिंह बराड़ सहित कई व्यापारियों ने भाग लिया।

Published on:
30 Jan 2018 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
