16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटलों में सजती है शराब की महफिल

कुचामनसिटी. शहर के बाईपास गुजर रहे मेगा हाइवे सहित शहर के बीच स्थित कई होटलों व ढाबों खाने से पहले शराब की महफिल सज रही है। होटल के वेटर खुले आम शराब परोस रहे है। लेकिन न तो आबकारी विभाग निगरानी रख पा रहा है और न ही पुलिस विभाग।

3 min read
Google source verification

image

babulal tak

Nov 16, 2016

राजस्थान पत्रिका

पड़ताल

कुचामनसिटी. शहर के बाईपास गुजर रहे मेगा हाइवे सहित शहर के बीच स्थित कई होटलों व ढाबों खाने से पहले शराब की महफिल सज रही है। होटल के वेटर खुले आम शराब परोस रहे है। लेकिन न तो आबकारी विभाग निगरानी रख पा रहा है और न ही पुलिस विभाग। दोनों ही विभाग उच्च अधिकारियों के विशेष निर्देशों पर एकाध कार्रवाई कर महज खानापूर्ति कर रहे है। अब इसे मिलीभगत कही जाए या मेहरबानी लेकिन रात के समय होटलों पर परोसी जा रही शराब सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है।

आबकारी विभाग की ओर से सोमवार को शहर में सब्जी मण्डी के पास स्थित एक होटल पर दबिश दी तो वहां बड़ी मात्रा में दूसरे राज्य की अंग्रेजी शराब के कर्टन मिले। यही नहीं खाली बोतले व ढक्कन भी मिले। जिससे यह भी अंदेशा है कि दूसरे राज्यों की शराब को राजस्थान की खोली बोतलों में पैक करके भी मुनाफा कमाया जा रहा है। होटल के नाम पर यहां शराब का कारोबार किया जा रहा है। विभाग की कार्रवाई के बाद पत्रिका ने रात के समय शहर की कई होटलों व ढाबों का जायजा लिया तो सामने आया कि अधिकांश ढाबों व होटलों में खाने से पहले शराब परोसी जा रही है। शराब की दुकानें बंद होने के बाद इन होटलों पर मनमाने दामों पर शराब की बिक्री होती है। यही नहीं कि पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन दोनों ही महकमे ठोस कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे है।

पांच माह में एक कार्रवाई- पत्रिका ने जून माह में शराब के खिलाफ इंकलाब अभियान के तहत शहर के हाईवे पर सज रही महफिल और अवैध दुकानों के पर बिक रही शराब को लेकर सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित किए तो आबकारी विभाग और पुलिस दोनों ही महकमें ने कार्रवाई शुरु कर दी। कई होटलों पर कार्रवाई हुई। शराब की गाडिय़ां भी पकड़ी गई। लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जुलाई माह से अब तक विभाग ने किसी होटल पर कार्रवाई नहीं की। उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर सोमवार को एक होटल पर कार्रवाई हुई।

पत्रिका पड़ताल-

महंगी बेच रहे शराब-

पत्रिका ने सबसे पहले बाईपास रोड पर स्थित एक ढाबे पर जाकर एक बीयर और एक अंगे्रजी शराब का पव्वा मांगा। जिस पर दुकान पर बैठे आदमी ने कहा कि कौनसी चाहिए। यहां तो केवल .... मिलेगी। दूसरा ब्रांड मांगने पर बताया कि यहां केवल यही ब्रांड चलता है। इस पर टीम ने कहा कि कितने रुपए की है तो एक सौ बीस रुपए की बोतल को डेढ सौ रुपए में बताए गए। दूसरा ब्रांड मांगने पर होटल वाले रास्ते की दूसरी होटल का नाम बताया कि वहां मिल जाएगी।

नहीं बेचेंगे तो ग्राहक नहीं आऐंगे-

टीम ने एक दूसरी होटल पर वेटर को बुलाकर पूछा की यहां कौन-कौनसी होटल पर शराब मिलती है तो उसने कहा कि भाई नए हो क्या? टीम ने बताया कि हमें जानकारी नहीं है तो वेटर ने बताया कि एकाध को छोड़कर सभी पर मिलती है। ट्रक वाले आकर रुकते है या रेस्टोरेंट में ठहरने वाले तो पहले शराब ही मांगते है। ऐसे में बीयर और शराब तो सभी रखते है।

आबकारी अधिकारी संजय अखावत से सीधी बात-

पत्रिका- कुचामन में केवल एक ही होटल पर कार्रवाई की है क्या और कहीं नहीं बिक रही है क्या शराब?

अखावत- और भी चोरी छिपे होटलों पर बिक रही होगी उन पर भी कार्रवाई करेंगे।

पत्रिका- पिछले दिनों में होटलों पर क्या कार्रवाई की?

अखावत- अभी दो दिन पहले ही बस स्टैण्ड के पास और एक अन्य होटल मुकदमें दर्ज किए है।

पत्रिका- मेगा हाइवे के ढाबों पर भी शराब बिक रही है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

अखावत- आबकारी आयुक्त ने हाल ही में अभियान चलाकर सभी पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। आगामी दिनों में सब होटलों पर दबिश दी जाएगी।