
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजयसिंह चौटाला
नागौर. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजयसिंह चौटाला ने शनिवार को पहली बार सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोला। चौटाला ने कहा कि हनुमान बेनीवाल को राजनीति में लाने वाले वही हैं। जब वे राजनीति की एबीसी नहीं जानते थे, तब वे हरियाणा से चलकर यहां आए और दो बार विधायक बने।
जेजेपी के अध्यक्ष चौटाला शनिवार को खरनाल में बन रहे वीर तेजाजी के मंदिर का अवलोकन करने के लिए यहां आए। उन्होंने ग्रामीणाें को संबोधित करते हुए व मीडिया से बात करते हुए सांसद बेनीवाल पर नुक्ताचीनी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खींवसर और नागौर का क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है। पहले भी वे दो बार राजस्थान से विधायक रह चुके हैं और उनके दादा सांसद रह चुके हैं। जहां तक हनुमान बेनीवाल की बात है तो उन्हें राजनीति में मैं ही लेकर आया था और सबसे पहले मूण्डवा से चुनाव भी लड़वाया था। बाद में युवा का अध्यक्ष भी बनाया।
मंदिर निर्माण को लेकर चौटाला ने कहा कि आज वो लोग नुक्ताचीनी करते हैं, मंदिर को लेकर, सहयोग को लेकर, लेकिन उनसे पूछो उनका सहयोग क्या है मैंने आज प्रधान जी से पूछा तो इन्होंने बताया कि एक नया पैसा का उनका योगदान नहीं है। केवल नुक्ताचीनी करने के लोगों में फूट डालने के और आपसी विरोध पैदा करने का काम करते हैं।
Updated on:
27 May 2023 06:52 pm
Published on:
27 May 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
