15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…बिना कनेक्शन लिए जला रहे थे बिजली, बिल पकड़ाया तो आ गया चक्कर….VIDEO

नागौर. डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ मंगलवार केा भी अभियान चला। डिस्कॉम की विजिलेंस शाखा की ओर से छह से सात घंटे तक चले धरपकड़ के इस अभियान में आठ टीमों ने अलग-अलग जगहों पर कुल 18 अवैध रूप से संचालित ट्रांसफार्मर पकड़े। इस दौरान इन बिजली चोरों पर 14 लाख 54 […]

Google source verification

नागौर. डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ मंगलवार केा भी अभियान चला। डिस्कॉम की विजिलेंस शाखा की ओर से छह से सात घंटे तक चले धरपकड़ के इस अभियान में आठ टीमों ने अलग-अलग जगहों पर कुल 18 अवैध रूप से संचालित ट्रांसफार्मर पकड़े। इस दौरान इन बिजली चोरों पर 14 लाख 54 हजार का जुर्माना लगाया गया। अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि खिंवसर उप खण्ड के खोडवा, बैराथल, दातीना, अखासर व अहमदपुरा में 7 ट्रॉस्न्सफार्मर पकड़े जाने के साथ बिजली के तारों को भी हटाया गया। इस पर 4 लाख 70 हजार का जुर्माना लगा। मूण्डवा उप खण्ड में मूण्डवा, खजवाना, ग्वालू, खुडखुडा में 6 ट्रॉस्न्सफार्मर जप्त किए गए। छह लाख 44 हजार का जुर्माना लगाया। नागौर ग्रामीण उप खण्ड में गोगेलाव व पीपासर में 5 ट्रॉस्न्सफार्मर जप्त करने के साथ ही 3 लाख 4 हजार का जुर्माना लगाया गया। विशेष बात यह रही कि पकड़े गए बिजली चोरों में कोई भी डिस्कॉम का उपभोक्ता नहीं है। अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़े जाने वालों में खोडवा के ईशाराम, बेराथल के शिंभूराम, दातीना के रूपसिंह, मगनाराम, अखासर के ओमाराम, रूपसिंह, अहमदपुरा के सुरेन्द्र, पीपासर के चुतराराम, मानसिंह, ओमप्रकाश, पुखराज, क्यार की ढाणी के बस्तीराम, खजवाना के दिनेश, ग्वालू के दाऊखान, खुडख़ुड़ा कला के मांगीराम, श्रीराम एवं आईदानराम शामिल है।