15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…नहीं दिया गया ध्यान तो राज्य सरकार को जयपुर में घेरेंगे

Nagaur. 16वां वेतन आयोग सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन दिया ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur news

Nagaur. Bank employees protesting in front of the head office at Gandhi Chowk

-ऑल राजस्थान को. ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज यूनियन एवं ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का धरना


नागौर. सहकारी बैंकों में 16वां वेतन समझौता लागू करने आदि की मांग को लेकर ऑल राजस्थान को. ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज यूनियन एवं ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से बुधवार को प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष प्रेमसुख पिचकिया ने कहा कि सहकारी बैंकों में 16 वां वेतन समझौता लागू करना, वेतन में सम्मानजनक बढ़ोतरी के साथ अन्य सेवा शर्तों व सुविधाओं में सुधार करने, सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ति करने, सहकारी बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन लागू करने, सहकारी बैंकों में लम्बित डीपीसी बैठक बुलाकर पदोन्नति करने आदि मांगों को लेकर पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है। 16वां वेतन समझौता तो वर्ष 2019 से ही लंबित है। इसको लेकर लागू करने में हीलाहवाली की जा रही है। विरोध स्वरूप गत 17 एवं 18 जुलाई को बैंक कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया था। मांगे नहीं मानी गई तो 26 जुलाई को जहां प्रदेश समस्त बैंक कर्मी जयपुर में धरना देंगे, वहीं 14 अगस्त से चौबीस घंटे तक बैंककर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे। धरने में जिले की सभी शाखाओं के बैंक प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही प्रमुख शासन सचिव, रजिस्ट्रार, प्रबन्ध निदेशक अपेक्स बैंक जयपुर आदि को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजी गई है। इस दौरान दिनेश शर्मा, दीपक शर्मा, गणपत सिंह, सुनील कट्टी, प्रशांत सोनी, लीलाराम प्रजापत, ललित वैष्णव, अर्जुन चौधरी, राजेन्द्र एवं प्रवीण कचोलिया आदि मौजूद थे।