26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील उर्फ पंडित को नागौर जेल भेजा तो गैंगवार की आशंका

-जेल प्रशासन सतर्क, पंडित का रिमाण्ड पूरा होने के बाद नागौर जेल लाए जाने की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने में जुटे जिम्मेदार, जेल में पहले ही शेट्टी को दिनेश सांखला की सुपारी देने वाले तो शेट्टी के गुजारे डेढ़ बरस के दौरान बने मित्र, ऐसे में उसकी हत्या के आरोपियों से कभी भी भिडं़त होने का रहेगा डर

3 min read
Google source verification
संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोप में पकड़े गए सुनील उर्फ पंडित का रिमाण्ड खत्म होने वाला है।

पंडित समेत दो अन्य शातिर के नागौर जेल में जल्द आने की आशंका ने जेलर को चिंता में डाल दिया है। गैंगवार की आशंका को देखते हुए उन्होंने इन्हें अलग जेल में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है।



ग्राउण्ड रिपोर्ट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नागौर. संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोप में पकड़े गए सुनील उर्फ पंडित का रिमाण्ड खत्म होने वाला है। पंडित समेत दो अन्य शातिर के नागौर जेल में जल्द आने की आशंका ने जेलर को चिंता में डाल दिया है। गैंगवार की आशंका को देखते हुए उन्होंने इन्हें अलग जेल में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है। अभी संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या में शामिल तीन शूटर समेत चार का पकड़ा जाना बाकी है।

सूत्रों के अनुसार संदीप उर्फ शेट्टी ने नागौर जेल में करीब डेढ़ साल गुजारा, उसके व्यवहार के चलते जेल के कई बंदी उसके मित्र हो गए थे। संदीप की हत्या ने उन्हें सकते में डाल दिया है। ऐसे में संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या का मुख्य आरोपी पंडित अपने दो अन्य साथियों के साथ जेल में आया तो गैंगवार हो सकती है। इसकी दूसरी वजह यह भी है कि दिनेश सांखला को रास्ते से हटाने की सुपारी देने वाली सरोज के साथ शेट्टी के दो अन्य साथी भी इस जेल में अभी बंद हैं। बताया जाता है कि तीन अक्टूबर तक सुनील उर्फ पंडित के साथ जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू और संदीप लांबा उर्फ गोलू रिमाण्ड पर है। सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाना है। रिमाण्ड की अवधि बढ़ भी गई तो उनका न्यायिक अभिरक्षा में आना तय है और उन्हें नागौर जेल में ही भेजा जाएगा, इसकी पूरी संभावना है। ऐसे में उसके आने से जेल में हालात कहीं बिगड़ नहीं जाएं, इसकी चिंता में जेलर राज महेंद्र ने उच्च अधिकारियों को आगामी स्थितियों से अवगत कराना शुरू कर दिया है।

संदीप उर्फ शेट्टी बारह सितंबर को ही जमानत पर छूटा था और 19 सितंबर को अदालत के बाहर उसकी हत्या कर दी गई। उसके जेल के साथी सहित संदीप उर्फ शेट्टी के अन्य गुर्गे भी इसको लेकर आक्रोशित हैं। ऐसे में सुनील उर्फ पंडित को यहां लाया जाना खतरे से खाली नहीं है। नागौर जिला जेल में अनहोनी की आशंका पनपने लगी है। आरोपियों के साथ रहने की मुश्किल और भीतर ही भीतर पनप रही बदले की भावना से शेट्टी के जेल में बंद साथी/ बंदी कभी भी उग्र हो सकते हैं, ऐसी जानकारी भी जेलर तक पहुंची है। जेलर राज महेंद्र आला अधिकारियों को पूरी हकीकत बताकर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या में शामिल किसी भी आरोपी को अन्यत्र जेल में शिफ्ट करने की पैरवी कर रहे हैं।

पहले भी ऐसा ही था हाल

हिस्ट्रीशीटर राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र मनफूल जाट व उसके सहयोगियों ने पुरानी रंजिश को लेकर कुछ माह पूर्व गांव से नरपतराम पुत्र सुखाराम जाट का अपहरण कर लिया था और बोलेरो केपर गाड़ी में डालकर उसके साथ संगीन मारपीट की। बाद में उसे तरनाऊ हॉस्पिटल के सामने पटककर फरार हो गए। जिसकी इलाज के दौरान नागौर जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गई थी। तब नरपत का भाई जगदीश इसी जेल में था। आरोपी पकडक़र नागौर जेल भेजे गए तो यही स्थिति हो गई थी। तब जेल में बंदियों ने जगदीश का साथ देकर आरोपियों से बदला लेने की रणनीति बना ली थी। तब भी जेलर राज महेंद्र ने रणनीति बनाकर पहले इन आरोपियों को स्पेशल सेल में डाला फिर कुछ घंटों बाद जोधपुर जेल भेज दिया। तब से ये आरोपी जोधपुर जेल में हैं।

तलाश जारी

संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या में शामिल दीपक उर्फ दीप्ति, अनूप ढावा, अनिल उर्फ छोटिया समेत चार की तलाश जारी है। एसआईटी जगह-जगह दबिश दे रही है। सुनील उर्फ पंडित की शिनाख्तगी परेड के बाद इसकी रिपोर्ट एसडीएम सुनील पंवार ने आगे भेज दी है। पंजाब के अलावा दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी एसआईटी इन्हें खंगाल रही है।

इनका कहना

संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपियों को यहां भेजा गया तो हालात ठीक नहीं रहेंगे। शेट्टी जेल में रह चुका है, यहां के बंदियों से उसकी अच्छी मित्रता थी, ऐसे में सुनील उर्फ पंडित या किसी भी शेट्टी से रंजिश रखने वाले को यहां भेजा गया तो गड़बड़ी होने की आशंका रहेगी। वे इन्हें अन्यत्र जेल में शिफ्ट करने के लिए अपनी रिपोर्ट आगे देंगे।

-राज महेंद्र, जेलर नागौर जेल