31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

पुलिस दिखाती सक्रियता तो नवीन के हत्यारे पहले ही पहुंच जाते सलाखों के पीछे, देखें Live Video

नागौर. नवीन सोनी की हत्या के चारों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अब दो हमलावर समेत चार जनों की तलाश कर रही। पैतृक गांव अड़वड़ में नवीन […]

Google source verification

नागौर. नवीन सोनी की हत्या के चारों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अब दो हमलावर समेत चार जनों की तलाश कर रही। पैतृक गांव अड़वड़ में नवीन का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के अनुसार नवीन सोनी की हत्या के आरोपी मुकेश सोनी, पंकज सोनी, दीपकचंद सोनी एवं रामजीवण को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 29 जून तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। शहर के बाजरवाड़ा में गत गुरुवार को आधा दर्जन बदमाशों के हमले से घायल नवीन ने सोमवार को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया था। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी व परिजन को मुआवजा देने की मांग पर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर जिम्मेदारों को ज्ञापन भी दिया था।

सुंदरलाल सोनी व छोटमल सोनी सगे भाई हैं, ये भी मामले में नामजद हैं तो हमलावर के तौर पर सुंदरलाल के पुत्र पंकज सोनी व छोटमल के पुत्र मुकेश सोनी समेत तीन-चार अन्य अज्ञात भी शामिल बताए गए थे। पुलिस ने बताया कि मुकेश सोनी, पंकज सोनी, दीपकचंद सोनी एवं रामजीवण गिरफ्तार हो चुके हैं, शेष की तलाश जारी है।

हत्यारों को मिले कड़ी सजा

बीच सडक़ पर यों एक युवक की हत्या कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को कड़ी से सजा मिले इसकी शहर में चहुंओर मांग है।

दर्जनों लोगों की मौजूदगी में बाइक से खींचकर किया था हमला

आरोपियों ने नवीन सोनी को बाजरवाड़ा में बाइक से खींचकर नीचे गिराया और फिर लाठियों से हमला किया। इस दौरान दर्जनों लोग तमाशबीन बनकर खड़े थे। हमलावरों पर मानों खून सवार था।