प्रवर्तन निरीक्षक बजरंग मेघवाल ने खींवसर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि बिरलोका स्थित कपास फैक्ट्री में रखा 3950 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है। परिसर में तीन टंकियां एवं एक पानी का टैंकर जब्त किया है। आरोपी खुण्डाला निवासी रामपाल पुत्र गोविन्दराम जाट के खिलाफ मेघवाल ने अवैध पेट्रोलियम पदार्थ भण्डारण का मामला दर्ज करवाया है।
बड़ा नेटवर्क कर रहा काम क्षेत्र के आस-पास के गांवों में बड़े पैमाने पर मिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ का काला कारोबार चल रहा है। पिछले दिनों जोधपुर रोड पर खरनाल स्थित एक होटल में लम्बे समय से जारी अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री के कारोबार खुलासा करते हुए पुलिस एवं रसद विभाग की टीम ने जमीन में गड़ा टैंकर बरामद किया। यहां भी 2270 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया। पम्प सहित कई सामग्री जब्त की थी।
श्रीगंगानगर- नांदेड़ ट्रेन में महिला के जेवरात चोरी
मेड़ता रोड. श्रीगंगानगर- हजूर साहब नांदेड़ साप्ताहिक ट्रेन के एसी कोच में एक महिला यात्री के करीब तीन लाख रुपए से अधिक के जेवरात व 14 हजार रुपए नकदी सहित अन्य सामान चोरी हो गया।जीआरपी के अनुसार बीकानेर निवासी विजय तंवर पत्नी पृथ्वीराज बीकानेर ने रिपोर्ट देकर बताया कि 8 मार्च को शाम 7.25 बजे वह बीकानेर रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 22724 श्रीगंगानगर- नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन से वडोदरा जा रहे थे। वे कोच संख्या ए-2 में सीट नंबर 5 पर थे, रात को 8.20 बजे मैं खाना खाकर हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन पर गई। इस दौरान उसका भूरे रंग का पर्स जिसे अपने तकिए के नीचे रखा था। वापस आकर सो गई। बैग में तीस ग्राम सोने की चौन, दो बालिया, चूड़ी, कीमती मोबाइल व 14 हजार रुपए नकद, एटीएम, जनआधार सहित अन्य दस्तावेज थे। लूणी स्टेशन पहुंचने से पहले से किसी ने नींद का फायदा उठाकर पर्स चोरी कर लिया। वड़ोदरा से जोधपुर को रिपोर्ट मिलने पर मेड़ता रोड जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई भोमाराम को सौंपी है। ट्रेनों के एसी व आरक्षित कोच में आए दिन चोरी की वारदातेें हो रही है, लेकिन जीआरपी के गैंग हाथ नहीं लग रही है। यात्रीगण दहशत में यात्रा करने को विवश हैं।