
Nagaur. People present at the two-day
नागौर. राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान साईस लिट्रेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन विज्ञान प्रसार दिल्ली के मुख्य वैज्ञानिक बी.के त्यागी एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्राम निदेशक डॉ. मनु सिकरवार ने एग्यूमेंटिग राइटिंग स्किल्स फॉर आर्टिकुलेटिंग रिसर्च तथा युवाओं के लिए रिसर्च इन यंग एस्पिरेंट्स) की जानकारी दी। इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी साहित्य के स्त्रोतों एवं उपयोग की जानकारी प्रदान की। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई वाद-विवाद एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में क्रमश: गणेशराम एवं जसवंतसिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डी.आर.गोदारा ने प्रतिभागियों को नवीनतम वैज्ञानिक उपलब्धियों एवं शोधों की निरन्तर जानकारी रखने की सीख दी। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नावां के प्राचार्य डॉ.एस.पी.शर्मा ने साईंस एवं प्रौद्योगिकी को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए इनके सकारात्मक उपयोग से अवगत कराया। कार्यक्रम के समन्वयक एवं प्रभारी अधिकारी कमल गुर्जर, सह समन्यवक रवि सांगवा, हरेन्द्र चाहर, अमित यादव ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन अंकुर गोस्वामी ने किया। इस दौरान प्राध्यापकगण जयराम चौधरी, सुनिल तिवाड़ी, किशोर राम, महेन्द्र सिंह, भागचन्द रेगर, राधेश्याम, नरेन्द्र व्यास, जीवन अरोड़ा, राकेश जांगिड़, संजय खींची, श्रवण चौधरी, लूणाराम आदि मौजूद थे।
विद्यालय पहुंचे बच्चे, किया स्वागत
नागौर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बख्त सागर में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुक्रवार से प्रारंभ हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक विद्यालय पंहुचे। प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर संचालित महात्मा गांधी स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में प्रत्येक कक्षा के लिए निर्धारित 25 सीटों पर लॉटरी के द्वारा प्रवेश लिए गए थे।इन कक्षा कक्षों को वॉल पेंटिंग,आकर्षक चित्रों,फर्नीचर,विभिन्न प्रकार के प्लेग्रुप खिलौनों आदि के साथ तैयार किया गया है। इससे कि पांच साल तक के बच्चे रुचिपूर्ण माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें । उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के द्वारा इंग्लिश मीडियम शिक्षा के क्षेत्र में यह एक बेहतरीन विकल्प प्रस्तुत किया गया है। शिक्षक बजरंग सांखला, प्रभारी सोनिया, विमलेश व्यास,संगीता चौधरी,रविन्द्र डिडेल,मुकेश शर्मा,विजयलक्ष्मी पारीक,नाथूराम चोटिया आदि मौजूद थे।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का स्वागत
नागौर. बड़े पीर साहब की दरगाह के सज्जादा नशीन सैयद सदाक़त अली जीलानी ने शुक्रवार को जयपुर मे नवनियुक्त राजस्थान राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान अनवर अली निर्बान, रईस अहमद मोईनी, ओवेस मोईनी आदि मौजूद थे।
नवोदय विद्यालय में चयन पर छात्रा का सम्मान
नागौर. ग्राम पंचायत चाऊ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उमजी की नाडी झोरडा में छात्रा मोनू कँवर का नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में चयन होने पर विद्यालय की ओर से उसे सम्मानित किया गया। प्रोत्साहन स्वरूप 11 सौ रुपए की राशि भी प्रदान की गई। इस दौरान एसीबीईओ महबूब खोखर एवं पीईईओ राजेश मुथा सहित विद्यालय के संस्था प्रधान आदि मौजूद थे।
Published on:
18 Feb 2022 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
