24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालगाडिय़ों में गलत लदान की सूचना पर जांच

नमक उद्यमियों की ओर से आए दिन मालगाडिय़ों में गलत माल लोड कर दिया जाता है

2 min read
Google source verification
Nawa News

Mangadi Janch

नावां शहर. नमक उद्यमियों की ओर से आए दिन मालगाडिय़ों में गलत माल लोड कर दिया जाता है। शहर के रेलवे साइडिंग पर सोमवार व मंगलवार को नावां से चितपुर की डी क्लास की मालगाडिय़ों का लदान किया गया। सोमवार को लगी मालगाड़ी का लदान पूर्ण होने के पश्चात मंगलवार को नावां से चितपुर का लदान शुरु हुआ। जिस पर नमक रिफाइनरी एसोसिएशन की ओर से लदान करने वाले व्यापारियों के खिलाफ शिकायत की गई। जिस पर नमक लदान करने वाले व्यापारियों ने दूसरी मालगाड़ी की भी शिकायत कर दी। इस पर बुधवार को रेलवे व नमक विभाग के अधिकारियों ने दोनों मालगाडिय़ों में भरे गए नमक की जांच की। नमक रिफाइनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गट्टानी सहित समस्त नमक उद्यमियों ने मौके पर मौजूद रहकर मालगाडिय़ों के सभी डिब्बों से सेम्पल लिया। इस दौरान सभी नमक उद्यमी एक दूसरे की टांग खिचते नजर आए। नमक निरीक्षक भजनलाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने प्रत्येक डिब्बें को खुलवार सेम्पल लिया तथा रेलवे के अधिकारियों ने भी मौजूद रहकर प्रत्येक डिब्बें की जांच की।

रेलवे अधिकारी व नमक विभाग के अधिकारी की ओर से डिब्बों की जांच करने के दौरान नमक उद्यमी आपस में लड़ पड़े। नमक उद्यमियों के एक दूसरे को गाली गलौच देने व हाथ पाई करने से अधिकारियों को भी परेशान होना पड़ा। इसके पश्चात रेलवे के अधिकारियों ने जांच की कार्रवाई को रोककर नमक उद्यमियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात पर नमक उद्यमी ने झगड़ा रोका।
इनका कहना है

जिस नमक उद्यमी की ओर से गलत माल का लदान किया गया है। उसके खिलाफ जांच की गई है। रिपोर्ट आने के पश्चात गलत पाए जाने पर उद्यमी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। - अनिल गट्टानी अध्यक्ष, नमक रिफाइनरी एसोसिएशन

केप्शन :- नावां में बुधवार को मालगाड़ी में गलत लदान की सूचना पर जांच करते रेलवे व नमक विभाग के अधिकारी।