
Makrana Crime news
जबरन छोटे भाई से सेक्स संबंध बनाने का दबाव
मकराना. आपराधिक षडय़ंत्र रच धोखाधड़ी कर विवाह रचाने व दहेज में 11 लाख के साथ बड़ी कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताडि़त करने का एक मामला न्यायालय के आदेश पर बुधवार को पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी गोमाराम चौधरी ने बताया कि क्षेत्र की एक 32 वर्षीय विवाहिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 17 जनवरी 2017 को उसका विवाह चैन्नई निवासी एक व्यक्ति से हुआ था। विवाह पश्चात ससुराल पहुुंचने पर दहेज में एक बड़ी कार एवं 11 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपित पति, सास, ससुर, ननद एवं देवर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों सहित उसके पति ने षडय़ंत्र रच उसे बताया कि उसका पति सशारीरिक रूप से स्वस्थ है जबकि वह नपुंसक है। इसी तरह आरोपितों ने विवाह से पूर्व उसके होने वाले पति की उम्र 35 वर्ष बताई थी जबकि वह 41 वर्ष का है।
देवर ने किया दुष्कर्म का प्रयास
पीडि़ता ने यह भी बताया कि जब भी वह अपने पति से संबंध स्थापित करने की कहती तब वह पहले राजस्थान जाकर देवताओं के धोक लगाने की कह उससे शारीरिक संबंध टालता रहता। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि पति अपने छोटे भाई अर्थात उसके देवर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। आरोपित पति सहित उसके सास-ससुर एवं ननदों ने भी गत 30 जुलाई को उसे जबरन घसीटते हुए देवर के कमरे में ले गए जहां पर आरोपित देवर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
देते मानसिक परेशानी
पीडि़ता ने बताया कि पूर्व में उसके तलाकशुदा होने को लेकर ससुराल पक्ष के आरोपित लोग उसे दहेज के लिए आए दिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते । उनसे परेशान होकर वह अपने परिजनों के साथ चैन्नई से अपने घर लौट आई।
Published on:
17 Jan 2018 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
