
Roadways strike, warning to the government
नागौर. रोडवेज के संयुक्त मोर्चा की ओर से मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर धरना शुरू कर दिया गया। धरना लगातार जारी रहेगा। यूनियन के पदाधिकारी जगदीश डिडेल ने बताया कि यूनियन की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से तकरीबन दो माह से विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार से समाधान किए जाने का आग्रह किया जा रहा है। इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया। मांगे नहीं माने जाने पर 24 नवंबर को प्रस्तावित चौबीस घंटे के लिए रोडवेज चक्काजाम का कार्यक्रम है। इसे व्यापक स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान शक्तिराम, प्रेमसुख फिड़ौदा, कैलाशदान, नारायण प्रजापत, नारायण सोनी, ओमप्रकाश पारीक आदि मौजूद थे।
नागौर. रोडवेज बस स्टैंड में धरना देते रोडवेज कर्मी
कृषि भूमि व भवन निर्माण स्वीकृति के प्रकरण निस्तारित
नागौर. प्रशासन-शहरों संग अभियान के तहत मंगलवार को नेहरू उद्यान में वार्ड 49, 50 एवं 51 के शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कृषि भुमि के 30 प्रकरण, 69-क के 10 प्रकरण, भवन निर्माण स्वीकृती के चार प्रकरण, जन्म, मृत्यु, विवाह के 11 प्रकरण, नामान्तरण के सात प्रकरण, पानी व बिजली एन.ओ.सी. के छह प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बुधवार को भी इन्हीं वार्डों के शिविर नेहरू उद्यान में लगेंगे। इस दौरान सभापति मीतू बोथरा, उपसभापति सदाकत सुलेमानी, आयुक्त श्रवणराम चौधरी, सचिव अनिता बिरदा, लुणकरण, मो. शरीफ, दीनदयाल पंवार, जाहिद हुसैन, अर्जुनराम आदि मौजूद थे।
नागौर. प्रशासन-शहरों संग शिविर में प्रमाणपत्र देती हुई सभापति मीतू बोथरा, आयुक्त श्रवणराम चौधरी व अन्य
Published on:
22 Nov 2022 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
