19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं मिल रहा जाट समाज को उचित प्रतिनिधित्व : कर्नल सोनाराम

-एकजुट होकर अपना हक मांगने का आह्वान नागौर. बाड़मेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने आरोप लगाया है कि आबादी के मुताबिक जाट समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। बात कांग्रेस या भाजपा की नहीं, हम जनसंख्या के आधार पर विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव में सीटें मांगेंगे।

2 min read
Google source verification
पत्रकारों से बातचीत

आने वाले चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को अपनी ताकत दिखाने के लिए प्रदेशभर में वे सभाएं कर जागृति लाएंगे।

पत्रकारों से बातचीत में कर्नल ने कहा कि अब जाट समाज छलावे की राजनीति में नहीं फंसने वाला। आने वाले चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को अपनी ताकत दिखाने के लिए प्रदेशभर में वे सभाएं कर जागृति लाएंगे। भाजपा अथवा कांग्रेस कौन जाट/किसान की विरोधी है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आमजन को मालूम है, पहले दोनों दल इनका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कई स्वार्थी नेता जाट समाज के लोगों को गुमराह कर अपना फायदा ले रहे हैं, जबकि जाट समाज के लोगों को एकजुट होकर अपना हक मांगना चाहिए।

एक मंच पर लाने के लिए चिंतन जरूरी

आगामी दिनों में जयपुर में प्रस्तावित जाट समाज की राजनीतिक चिंतन बैठक की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कर्नल सोनाराम चौधरी नागौर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने जाट समाज के लोगों के साथ विस्तार से चर्चा कर समाज हित से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात कही। कर्नल ने कहा कि एक समय था,जब समाज के बहुत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि हर मुद्दे को उच्च स्तर पर प्रमुखता से रखते थे, लेकिन वर्तमान के हालात को देखते हुए जाट समाज को एक मंच पर लाने के लिए चिंतन जरूरी है। इसके लिए आगामी दिनों में जयपुर में जाट समाज राजनीतिक चिंतन बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें समाज के विभिन्न पार्टियों से जुड़े जनप्रतिनिधि तथा प्रबुद्धजन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा व राजनीति के क्षेत्र में एकजुट होना होगा।इस दौरान पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सेवानिवृत्त डीआईजी सवाई सिंह चौधरी, नाथूराम मिर्धा छात्रावास के अध्यक्ष मेहराम नगवाडिय़ा, जाट समाज समन्वय समिति के अध्यक्ष व पूर्व प्राचार्य डॉ. शंकर लाल जाखड़, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा ,किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ ने सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात कही। इस मौके पर कुचेरा नगर पालिका के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा, सरपंच जगदीश बिडियासर, दरियाव चौधरी, परमाराम जाखड़, दीपक नेहरा, सरपंच भोजाराम चौधरी, एनएसयूआई के सुरेश भाकर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनुमान लोमरोड़, बहादुरराम खिलेरी, देवकरण चांगल,परमाराम जाखड़, हनुमान नगवाडिय़ा, राधाकिशन निंबड़, प्रेमसुख कावा, बलवीर खुदखुडिय़ा, देवकरण चांगल, बुधराम जाजड़ा,यसपाल लेगा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।