16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जायल विधायक ने जेठूते के खिलाफ दर्ज कराया जानलेवा हमले का मामला

विधानसभा चुनाव के दौरान खर्च किए गए रूपए के लेनदेन को लेकर जायल विधायक मंजू बाघमार व उनके जेठूते सुरेन्द्र पुत्र रामचन्द्र पंवार के बीच बढ़ा विवाद

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jun 14, 2015

Nagaur news

Nagaur news

नागौर। विधानसभा चुनाव के दौरान खर्च किए गए रूपए के लेनदेन को लेकर जायल
विधायक मंजू बाघमार व उनके जेठूते सुरेन्द्र पुत्र रामचन्द्र पंवार के बीच बढ़ा
विवाद पुलिस तक पहुंच गया। शुक्रवार देर रात विधायक बाघमार ने सदर पुलिस को रिपोर्ट
देकर जेठूते सुरेन्द्र के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रात
में ही सुरेन्द्र को हिरासत में ले लिया था। पूरी रात की गई पूछताछ और शनिवार सुबह
विधायक की ओर से जान लेवा हमले का मामला दर्ज कराने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर
लिया।

पुलिस के अनुसार जायल विधायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार शाम
को वह अपनी नणद के यहां शोकसभा में शामिल होने मालगांव गई थी। इस दौरान वह परिवार
के लोगों के साथ चर्चा कर रही थी। रात को सवा दस बजे के करीब जेठूता सुरेन्द्र वहां
आया और रूपयों के लेनदेन की बात करने लगा।

उसे रूपए देने से इनकार करने पर
वह उत्तेजित हो गया और जान से मारने की नियत से गला दबा दिया। इस पर उनके पति
रूघाराम पंवार, नणद भंवरी व नाणदे रामदयाल ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। इस बीच
सुरेन्द्र ने लाठी से हमला करने का प्रयास किया और गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने
देर रात सुरेन्द्र को हिरासत में ले लिया। एमएलए की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद
शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर
उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

उधारी के रूपए मांगकर क्या गुनाह
किया
इधर, इस मामले में सुरेन्द्र पंवार ने पुलिस को बताया कि उसने चाची मंजू
बाघमार के कहने पर विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में रूपए खर्च किए थे। लोगों से
उधार लेकर खर्च किए गए रूपए का हिसाब भी काफी समय पहले दे दिया था। लेकिन उन्होंने
उसके रूपए नहीं चुकाए। पिछले काफी समय से उसका फोन तक नहीं उठा रही थीं। उनके
मालगांव में होने की सूचना मिलने पर वहां जाकर रूपए मांगे थे। उधार दिए रूपए मांगना
कोई गुनाह नहीं है। उसने एमएलए को कोई धमकी नहीं दी। विधायक उसे रंजिश के तहत फंसा
रही है।

नहीं कराया विधायक का मेडिकल
देर रात मामला दर्ज करवाने के बाद
विधायक बाघमार का पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस लगातार मेडिकल करवाने के लिए
प्रयास करती रही। सदर थानाधिकारी हरलाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार शाम तक मेडिकल
नहीं हो पाया।

विधायक ने मीडिया से दूरी बनाई
शुक्रवार देर रात सामने
आए इस प्रकरण के बाद मीडियाकर्मियों ने विधायक का पक्ष जानने के लिए कई बार उनसे से
संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन विधायक ने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाकर फोन
रिसीव नहीं किया।