
Jodhpur DRM Gautam Arora not Serious about low quality work in nagaur
बोले-मैं सिविल इंजीनियर नहीं जो गुणवत्ता देखूं, यह मेरा काम नहीं , निर्माण कार्य में लापरवाही पर लोगों ने डीआरएम को सुनाई खरी-खरी
नागौर. उत्तर पश्चिम रेलवे के NWR news जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गौतम अरोड़ा करीब साढ़े 12 बजे नागौर रेलवे स्टेशन Nagaur Railway news पहुंचे व दोनों प्लेटफार्म पर घूमकर निरीक्षण की औपचारिकता की। अरोड़ा मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ एक नम्बर प्लेटफार्म से होकर दो नम्बर प्लेटफार्म से दुबारा एक नम्बर प्लेटफार्म पर पहुंचे। उसी दौरान क्षेत्रिय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य जगवीर छाबा ने प्लेटफार्म एक पर चल रहे कार्य में घटिया गुणवत्ता का कार्य दिखाने के लिए उन्हें रोकना चाहा लेकिन डीआरएम रुके नहीं और सीधे ही निकल गए। प्लेटफार्म पर जहां काम चल रहा था और घटिया निर्माण कार्य की शिकायतें थी, उस जगह को नजरअंदाज करते हुए डीआरएम अधिकारियों के साथ आगे निकल गए।
सब कुछ पता फिर भी बेखबर
गौरतलब है कि पत्रिका रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर चल रहे घटिया निर्माण कार्य का मुद्दा लगातार उठा रही है। इसको लेकर 4 अगस्त को डीआरएम ने ट्विट कर सीनियर डीईएन कॉ ऑर्डिनेशन से कार्रवाई करने की औपचारिकता की। सब कुछ पता है फिर भी अधिकारी बेखबर है और कोई कार्रवाई नहीं की गई। अरोड़ा ने करीब आधे घंटे तक निरीक्षण की खानापूर्ति की। इसके बाद क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य जगवीर छाबा, रेलवे ट्रेवलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नृत्यगोपाल मित्तल व नागौर विकास समिति अध्यक्ष गोविंद सोनी से मिले। मिलने के लिए एक ही व्यक्ति को आने की बात पर मित्तल भडक़ गए व कहा कि जब बात सुनना ही नहीं चाहते तो जबरदस्ती कैसे सुनाएं। Railway News Nagaur
अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप
मामला बिगड़ते देख डीआरएम ने स्थिति को भांपते हुए आरपीएफ प्रभारी से मिलने आए तीनों लोगों को अंदर लाने के लिए कहा। चर्चा के दौरान छाबा ने कहा कि निर्माण कार्य घटिया है और इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। काम की गुणवत्ता खराब होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से साफ है कि इसमें अधिकारियों की भी मिली भगत है। छाबा ने कहा कि उन्होंने खुद निरीक्षण करके देखा है काम की गुणवत्ता सही नहीं है। डीआरएम ने तो यहां तक कह दिया कि वे सिविल इंजीनियर नहीं है जो काम की गुणवत्ता देखेंगे। यह उनका काम नहीं है। ठेकेदार के आदमी लेन-देन की बात कर रहे हैं। हमें काम में गुणवत्ता चाहिए। ROB Nagaur News
हम केन्द्रीय मंत्री से बात करेंगे
लेन-देन की बात पर सीनियर डीईएन भडक़ गए और कहा कि रेलवे के आदमी ने लेनदेन की बात नहीं की है। इस पर छाबा ने कहा कि मानीटरिंग आप कर रहे हैं आप ध्यान दीजिए। रेलवे ट्रेवलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नृत्यगोपाल मित्तल ने कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई को व्यर्थ बहाया जा रहा है। प्लेटफार्म का लेवल तक सही नहीं है। जल भराव हो रहा है। हम समस्याओं की ओर ध्यान दिलाने आए हैं और आप बात तक नहीं सुन रहे हैं। आप इस लापरवाही को हल्के में मत लीजिए, हम केन्द्रीय रेल मंत्री से बात करेंगे। राजस्थान पत्रिका लगातार यह मुद्दा उठा रहा है लेकिन आप इसे हल्के में ले रहे हो यह ठीक नहीं है। Nagaur NWR news in Hindi
बार-बार मत सुनाइए
नागौर विकास समिति अध्यक्ष गोविंद सोनी ने कहा कि हम संस्थाओं के माध्यम से यात्रियों की सेवा कर रहे हैं। पौधे लगा रहे हैं। हम निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर बरती जा रही लापरवाही की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाह रहे हैं लेकिन आप सुन नहीं रहे हो। मामला बढ़ते देख डीआरएम ने कहा कि आप एक ही बात को बार-बार मत दोहराइए, मैंने सुन लिया है। संबंधित अधिकारी इस संबंध में कार्रवाई करेंगे। साथ में आए सीनियर डीईएन ने कहा कि हम काम दुबारा करवा देंगे नहीं तो पैमेंट काट लेंगे और तो क्या कर सकते हैं।poor quality work in nagaur
Published on:
11 Aug 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
