21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉनी जुगलान को मिली क्लीन चिट, लंबी पूछताछ के बाद छोड़ा

-संदीप उर्फ शेट्टी गोलीकाण्ड -रिपोर्ट में नामजद था जुगलान, जांच-पड़ताल में नहीं मिली कोई भूमिका -सुनील उर्फ पंडित जेल से पहुंचा थाने

2 min read
Google source verification
संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या में नामजद जॉनी जुगलान को भी पुलिस हिसार से गिरफ्तार कर नागौर लाई।

जेल में शिनाख्त के बाद सुनील उर्फ पंडित को कोतवाली थाना पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया है।

नागौर. संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या में नामजद जॉनी जुगलान को भी पुलिस हिसार से गिरफ्तार कर नागौर लाई। लंबी पूछताछ के बाद हुई पड़ताल में उसकी कोई भूमिका नहीं मिली है। उधर जेल में शिनाख्त के बाद सुनील उर्फ पंडित को कोतवाली थाना पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया है।

सूत्र बताते हैं कि जॉनी जुगलान (25) मूलत: हिसार का ही रहने वाला है। दीपक उर्फ दीप्ति के साथ स्कूल-कॉलेज में पढ़े जुगलान का नाम संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या की रिपोर्ट में दर्ज कराया गया था। इस पर एसआईटी प्रभारी एएसपी राजेश मीना के निर्देश पर जुगलान की तलाश शुरू हुई। थोड़ी भागदौड़ के बाद पुलिस ने उसे धर-दबोचा। उसे हिसार से नागौर लाया गया। यहां सीओ विनोद कुमार सीपा, कोतवाली सीआई हनुमान सिंह चौधरी समेत अन्य पुलिस टीम ने उससे पूछताछ शुरू की। उसने इस हत्या में शामिल होने से इनकार किया तो पुलिस ने उसकी मौजूदगी की पड़ताल की तो इसकी भूमिका संदीप उर्फ शेट्टी के मर्डर में नहीं मिली। इसका इतिहास खंगाला गया तो सामने आया कि आदतन शराबी जुगलान की शूटरों से जान-पहचान तो थी, लेकिन संदीप उर्फ शेट्टी को मारने की प्लानिंग के बारे में उसे पता नहीं था। पिछले काफी दिनों से उसकी दीपक उर्फ दीप्ति, अनूप ढावा, अनिल उर्फ छोटिया से मुलाकात तक नहीं हुई। इस बाबत भी नागौर पुलिस ने हिसार में उसकी कुण्डली खंगाली। यहां तक कि जुगलान की क्राइम हिस्ट्री की भी पड़ताल की गई।

संदीप उर्फ शेट्टी के परिजन संजय पंघाल न अपनी रिपोर्ट में अनूप ढावा, अनिल उर्फ छोटिया, दीपक उर्फ दीप्ति, जॉनी जुगलान समेत चार-पांच अन्य का नाम दर्ज कराया है। इसमें कहीं भी सुनील उर्फ पंडित का हवाला नहीं दिया गया। जबकि पुलिस की लम्बी मेहनत के बाद मुख्य आरोपी पंडित ही निकला। इस मामले में पूरी मुखबिरी दिनेश सांखला व उसके मित्रों ने करने की भी बात कही है। जॉनी जुगलान को पुलिस ने छोड़ दिया है। अभी तक दिनेश सांखला की भले ही कोई भूमिका सामने नहीं आई है, फिर भी एफआईआर में नामजद होने से एक बार जरूर उससे पूछताछ होगी। अभी दिनेश सांखला भीलवाड़ा जेल में बंद है।

शिनाख्त के बाद पंडित जेल से कोतवाली पहुंचा

सूत्र बताते हैं कि बुधवार को सुनील उर्फ पंडित की संदीप उर्फ शेट्टी के परिजन संजय पंघाल ने शिनाख्त की थी। गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने उसे यहां से अदालत में पेश कर तीन अक्टूबर तक रिमाण्ड पर लिया है। इसके साथ गिरफ्तार जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू और संदीप लांबा उर्फ गोलू भी रिमाण्ड पर चल रहे हैं।

बाहरी राज्यों में दबिश जारी

सूत्रों के अनुसार एसआईटी की अलग-अलग टीमें अभी तीन शूटर समेत चार को तलाश करने में जुटी है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के बाद उत्तरप्रदेश समेत कई जगह दबिश दी जा रही है। इनसे संपर्क, संबंध वाले लोगों को भी पूछताछ के लिए उठाया जा रहा है। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण में उनके हिसार के आसपास होने के संकेत मिले हैं।

इनका कहना

फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बाहरी राज्यों में एसआईटी दबिश दे रही है। जॉनी जुगलान को गिरफ्तार कर यहां लाया गया था। पूछताछ में उसकी कोई भूमिका सामने नहीं आई। उसे छोड़ दिया गया है।

-राममूर्ति जोशी, एसपी नागौर