12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : ज्योति मिर्धा ने कहा – हनुमान बेनीवाल ने 15 साल में क्या काम कराए, जरा बताएं

- ज्योति मिर्धा 16 अप्रेल को पेश करेंगी नामांकन, सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम होंगे नामांकन सभा में शामिल

2 min read
Google source verification
Congress Leader

Jyoti Mirdha

नागौर. नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि वे पिछले 15 साल से विधायक हैं, लेकिन कोई एक काम ऐसा बताएं, जो उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए किया हो। मिर्धा ने कहा कि आरोप लगाना, भीड़ एकत्र करना, शोर मचाना अगल है और धरातल पर काम करना अलग बात है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले कार्यकाल में जो काम कराए, उनकी मैं सूची दे सकती हूं, लेकिन क्या बेनीवाल अपने कामों की सूची दे सकते हैं। मिर्धा ने यह बात सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से मुखतिब होते हुए कही।
मिर्धा ने कहा कि मेेरे द्वारा पिछले कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्य, जिनमें तीन हजार करोड़ की पेयजल योजना, नागौर से निकाले गए दो राष्ट्रीय राजमार्ग, टाउन हॉल, नया अस्पताल भवन सहित सडक़, बिजली, सीवर लाइन के कई काम हैं, जिनमें मेरे महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे भी जनता ने विश्वास जताया तो नागौर की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

कांग्रेस प्रत्याशी मिर्धा मंगलवर को अपना नामाकंन दाखिल करेगी। ज्योति मिर्धा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे 16 अप्रेल को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेगी। नामाकंन दाखिल करने के बाद पशु प्रदर्शनी स्थल पर सभा आयोजित की जाएगी। इस नामाकंन सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, आनंद शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सभा नागौर की पशु प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित की जाएगी और सभा की तैयारियां पूूूूरी कर ली गई है। पिछला चुनाव हारने के बाद ज्योति मिर्धा पर नागौर से गायब रहने के लगे आरोपों को ज्योति ने टालते हुए कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है। पार्टी को जहां जरुरत पड़ी, उस समय वे मौजूद रहीं। नामाकंन रैली को लेकर बातचीत के दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं द्वारा टिकट वितरण के दौरान किए गए विरोध के बाद उन्हें साथ लाने के लिए क्या किया? इस सवाल का जवाब देते हुए मिर्धा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों में टिकट वितरण तक प्रतिस्पर्धा हो सकती है, लेकिन टिकट देने के बाद सभी मनमुटाव भूलाकर तन, मन, धन से साथ लगे हुए हैं। नामांकन रैली में टीम वर्क आपको देखने को मिलेगा। यह बड़ा चुनाव है, जिसमें सबका एक लक्ष्य है, कांग्रेस की अधिक से अधिक सीटें जीताकर कांग्रेस को मजबूत करना।