
Kamando Bhinvvaram funeral with state honors in Khakholi
मौलासर. क्यूआरटी कमाण्डो भींवाराम भाकर का बुधवार को उसके पैतृक गांव खाखोली में राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। सुबह साढ़े नौ बजे कुचामन सीओ विद्याप्रकाश व पुलिस के जवान, कमाण्डो भींवाराम का शव कुचामन अस्पताल से लेकर गांव खाखोली पहुंचे। शव को आंगन में रखा देखकर जवान की मां सहित परिजन विलाप करने लगे। भींवाराम के चाचा मौलासर प्रधान जालाराम भाकर ने बताया कि भींवाराम नागौर से रात आठ बजे ही उनके पास घर आया था। घर पर परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद अपने चाचा के साथ कुचामन गया था। अपने साथियों के साथ जाते हुए रात सवा दस बजे भींवाराम हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान नागौर पुलिस की डबल गार्ड टीम के जवानों की ओर से सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। भींवाराम के अचानक इस तरह से चले जाने से साथी जवानों की रुलाई फूट पड़ी।
इकलौता पुत्र था भींवाराम
मृतक कमाण्डो भींवराम के पिता महावीर भाकर कुचामन व मौलासर क्षेत्र में ठेकेदारी का कार्य करते है। जानकारी के अनुसार भींवाराम अपने माता-पिता इकलौता पुत्र था। हालांकि भींवाराम के एक छोटी बहन भी है।
मार्च में तय की थी शादी
भींवाराम की अभी शादी ही नहीं हुई थी। पढ़ाई करते करते ही अभी करीब तीन वर्ष पहले ही भींवाराम राजस्थान पुलिस में भर्ती हुआ था। अभी उसकी उम्र करीब २५ वर्ष के लगभग ही थी। जानकारी के अनुसार परिजन ने भींवराम की अभी सगाई ही की थी। शादी के लिए आगामी मार्च में तारीख फाइनल कर रहे थे। इसी बीच भींवाराम की सडक़ हादसे में मृत्यु हो गई।
पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
भींवाराम भाकर को जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, एएसपी डीडवाना श्रीमन मीणा, एएसपी दीपक यादव, कुचामन वृताधिकारी विद्याप्रकाश, मौलासर थानाधिकारी शम्भूङ्क्षसह शेखावत, कुचामन थानाधिकारी सुरेन्द्रङ्क्षसह जोधा सहित चितावा व नावां थानाधिकारी ने जवान भींवाराम की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पीसीसी सचिव चेतन डूडी, सरपंच संघ अध्यक्ष हनुमान पूनियां, विकास अधिकारी मनोहरलाल शर्मा, जिला कांग्रेस कमेठी सचिव भागुराम बलारा, पंचायत समिति सदस्य चैनाराम बलारा सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं लोगों ने श्रद्धाजंलि दी।
Published on:
27 Dec 2017 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
