21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video—देवयानी तीर्थ सरोवर से लाए कावड़

कावडियों का पुष्पवर्षा से स्वागत लूणवा के सैकड़ों कांवड़ियों का दल शिवालयों के लिए कलशों में भरकर लाया है पवित्र जल,

less than 1 minute read
Google source verification
देवयानी तीर्थ सरोवर से लाए कावड़

कावडि़ये कावड़ लेकर जाते हुए

लूणवा (नागौर). देवयानी सरोवर सांभर झील आसपास के क्षेत्र वासियों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, जिसे तीर्थों की नानी के रूप से भी जाना जाता है। इस दौरान सावन माह में अच्छी बारिश के बाद अब देवयानी सरोवर में पानी नजर आने लगा है। रविवार सुबह लूणवा गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर देवयानी तीर्थ सरोवर पहुंचे। पूजा अर्चना कर कलशों में जल भर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। देर शाम कस्बे में परिक्रमा करते हुए पहुंचे कावडियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। गणेश कुमावत ने बताया कि गांव से 45 महिलाओं सहित 125 कावड़ियों का समूह देवयानी सरोवर से जल लाकर कानजी की ढाणी स्थित शिव मंदिर में अभिषेक करेंगे।

नीलकण्ठ कोटेश्वर महादेव मंदिर में लाए पांचोता से कावड़
लूणवां @पत्रिका. उपतहसील मुख्यालय से रविवार को गांव के युवाओं का समूह पवित्र तीर्थ पांचोता कुण्ड सरोवर से कावड़ लेकर देर रात करीब तीन के आसपास लूणवा आए। विमल सैनी ने बताया कि सोमवार अलसुबह हर हर महादेव के जयघोष तथा पवित्र जल से शिवजी का अभिषेक किया जाएगा। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आराधना कर सुख समृद्धि की मंगल कामनाए की जाएगी। इस दौरान करण सिंह, सुमित सिंह, रामुराम कुमावत, योगेश शर्मा, अजय सिंह, नमोनारायण सोनी, रोहित सिंह, कानाराम कुमावत आदि युवा शामिल रहे।