23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल भाजपा तो केन्द्रीय मंत्री चौधरी कांग्रेस पर बरसे

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा उपवास के नाम पर भावनाओं से खिलवाड़ कर रही भाजपा व कांग्रेस, मंत्री बोले, रोड़े अटका रहा विपक्ष

2 min read
Google source verification
hanuman beniwal

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

नागौर. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को जारी प्रेस बयान में भाजपा के उपवास पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस पार्टी की सरकार प्रदेश और केंद्र दोनों जगह है उन्हें उपवास करने की कहां जरूरत पड़ी। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल धर्म व उपवास के नाम पर जनता को गुमराह कर रहा है। भाजपा ने 4 वर्ष से अधिक कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किया। विडंबना है कि जिस दल की सरकार सत्ता में है वही उपवास का ढोंग रच रहा है। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के उपवास को भी ढोंग बताते हुए कहा कि वे पहले खाना खाते है फिर उपवास का ढोंग रचाते हैं।
विकास पर ध्यान दे सरकार
विधायक ने कहा कि भाजपा को उपवास की बजाय विकास पर ध्यान देना चाहिए लेकिन उपवास का ढोंग रचकर जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जनता अब बहकावे में नहीं आएगी। विधायक ने कहा कि उपवास के बहाने जनता की भावनाओं से खेलने का प्रयास किया जा रहा है। केन्द्र सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई और राज्य सरकार बदहाल चार सालों के कार्यकाल के बाद उपवास के बहाने से जनता की भावनाओं के साथ खेलने का प्रयास कर रही है।
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना
लोकसभा के बजट सत्र में हंगामा कर सदन की कार्रवाई बाधित करने के विरोध में भाजपा की ओर से नगर परिषद के पार्क में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांगे्रस व अन्य दलों ने सदन कार्रवाई नहीं चलने दी। नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, मेड़ता विधायक सुखाराम, नावां विधायक विजय सिंह, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष हरीश कुमावत, नागौर प्रभारी रामकुमार भूतड़ा, प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, भाजपा जिलाध्यक्ष शहर रामचन्द्र उत्ता समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। जिले भर से आए पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सुबह नौ से शाम 5 बजे तक उपवास रखा।
रोड़े अटका रहा है विपक्ष
केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि बजट सत्र में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने संसद नहीं चलने दी। जिससे महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हुए और संसद का समय बर्बाद हुआ। सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार थी, लेकिन विपक्ष कुछ सुनने को तैयार नहीं था और बजट सत्र पर भी चर्चा नहीं की। चाौधरी ने कहा कि कांग्रेस व विपक्षी दलों ने लोकतंत्र का मखौल उड़ाया। उपवास करने का मकसद यह है कि हम जनता को बताना चाहते हैं कि संसद में जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की बजाय विपक्ष रोङ़े अटका रहा है। चौधरी ने कार्यक्रम के बाद जन सुनवाई में लोगों की समस्याएं भी सुनी।