8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खींवसर विधानसभा सीट: छठवें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 4044 वोटो से आगे

नागौर... खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को हुए मतदान के मतों की गणना शनिवार को नागौर जिला मुख्यालय के विधि महाविद्यालय में शुरू हुई। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है जिनमें 20 राउंड में मतगणना होगी। इसके साथ 4 टेबल पर पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। यहां भाजपा भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur nagaur news

Revantram Danga

खींवसर विधानसभा सीट उप चुनाव-2024

नागौर... खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को हुए मतदान के मतों की गणना शनिवार को

नागौर जिला मुख्यालय के विधि महाविद्यालय में शुरू हुई। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है जिनमें 20 राउंड में मतगणना होगी। इसके साथ 4 टेबल पर पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। यहां भाजपा भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे। वे पहले राउंड में ही 2285 वोटो से आगे थे। वे छठवें राउंड की मतगणना तक निकटतम प्रत्याशी आरएलपी की कनिका बेनीवाल से 4044 वोटों से आगे चल रहे थे।

मतगणना का परिणाम जानने के लिए सुबह से ही उम्मीदवारों के प्रत्याशियों की विधि कॉलेज के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। जैसे ​परिणाों का रूझान आता गया समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया।

पांचवे राउंड तक की स्थिति

-रेवंतराम डांगा - बीजेपी - 29743

-कनिका बेनीवाल - आरएलपी - 24625

-रतन चौधरी - कांग्रेस - 1220इनमें है मुकाबला

लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल यहां से अपना भाग्य आजमा रही हैं तो पिछले साल कम अंतर से चुनाव हारे भाजपा के रेवंतराम डांगामैगान में हैं। कांग्रेस से डॉ रतन चौधरी चुनावी मैदान में हैं।