
मूण्डवा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
मूण्डवा. नागौर जिले के फिड़ौद गांव से अपहृत छह वर्षीय बालक को सकुशल दस्तयाब करने के साथ ही मूण्डवा थाना पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस प्रकरण में काम में ली गई कार भी जब्त की है। गौरतलब है कि 28 अगस्त को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे फिड़ौद गांव की सरहद की एक ढाणी से छह वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने टीम ने बालक को मेडतारोड रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब किया।
अपहरण के गंभीर प्रकृति के अपराध के चलते जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व मूण्डवा पुलिस उप अधीक्षक धन्नाराम चौधरी के सुपरविजन में मूण्डवा थानाधिकारी खेताराम सियोल व कुचेरा थानाधिकारी मंजू मूलेवा के नेतृत्व में पुलिस की टीमें गठित की गई। टीम ने आरोपी साउदेवी को नाबालिग बालक के साथ मेडतारोड रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब किया ।
पुलिस को खूब छकाया
अपहृताओं ने पुलिस को खूब चकमा दिया। वारदात के बाद आरोपी कच्चे रास्तों का उपयोग कर सुनसान स्थानों में बने धार्मिक स्थलों पर ठहरते। आपस में सूचना देने के लिए आम ग्रामीणों के मोबाइल का उपयोग कर रहे थे। तकनीकी अनुसंधान तथा आसूचना संकलन के आधार पर पहले साउदेवी को शनिवार को मेडतारोड रेल्वे स्टेशन के पास से अपहृत नाबालिग बालक के साथ दबोचा। अन्य आरोपी भागने की फिराक में थे। जिनका पुलिस की टीमें लगातार पीछा कर रही थी। पुलिस ने आरोपी गणपत जाट, संदीप जाट व उर्मिला को महाराष्ट्र जाते समय ट्रेन से चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया के पास दबोचा। इसी प्रकार आरोपी दामोदर भार्गव, सुभाष भार्गव व देवव्रत मिर्धा उर्फ करण को हल्का कुचेरा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार को जब्त की। आरोपियों का सहयोग करने तथा आर्थिक मदद करने वाले आरोपी छोटूराम को कुचेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार
लूणसरा के मूल निवासी व हाल ढाढरिया निवासी गणपत पुत्र प्रभुराम, संदीप पुत्र प्रभुराम, उर्मिला पुत्री प्रभुराम, साउदेवी पत्नी प्रभुराम, मूण्डवा निवासी दामोदर पुत्र भाकरलाल भार्गव, सुभाष पुत्र जेनाराम भार्गव, कुचेरा निवासी देवव्रत मिर्धा उर्फ करण पुत्र राजाराम, ढाढरिया खुर्द निवासी छोटूराम पुत्र चेतनराम लामरोड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बड़ी टीम की मेहनत
राटा-साटा के मामले में बालक के अपहरण के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। मूण्डवा वृताधिकारी धन्नाराम चौधरी के साथ वृत कार्यालय की टीम ने मूण्डवा थानाधिकारी खेताराम सियोल, कुचेरा थानाधिकारी मंजू मुलेवा, मूण्डवा थाने से हेड कांस्टेबल जगदीशसिंह व किशोरराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश धुंधवाल, हरेन्द्र सोऊ, श्रवण गोरछिया, नरेन्द्र, दुलाराम, रामलाल, हरिराम, कुचेरा थाने के हेड कांस्टेबल बेणीराम, कांस्टेबल, जगदीश, ओमप्रकाश, राजेश, दयाराम, लोकेश, बेणराम, लोकेश, नाथूराम, राकेश, सुनिल, चालक सुरेन्द्र तथा साइबर सैल की टीम ने काम किया।
Published on:
02 Sept 2023 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
