26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान यूनियन ने तामडोली टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन

- डेगाना-खाटू नेशनल हाईवे 458 की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्तमौके पर पहुंचे एसडीएम व सीआई को दिया ज्ञापन - सड़क मरम्मत होने तक टोल वसूली बंद कराने की चेतावनी

less than 1 minute read
Google source verification
किसान यूनियन ने तामडोली टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन

डेगाना. क्षतिग्रस्त डेगाना-खाटू हाईवे को लेकर तामडोली टोल पर धरना-प्रदर्शन करते किसान यूनियन के पदाधिकारी।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

डेगाना. नारौर जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 458 डेगाना से खाटू तक की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने सहित जगह-जगह गहरे खड्ढे हो गए हैं। नेशनल हाईवे विभाग सड़क क्षतिग्रस्त होने के बावजूद टोल वसूली कर रहा है। इसे लेकर भारतीय किसान संघ, डेगाना की ओर से शुक्रवार को तामडोली टोल पर धरना-प्रदर्शन किया गया। भारतीय किसान संघ डेगाना युवा मोर्चा अध्यक्ष बंशीलाल मिठडिया, श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष रामनिवास मेहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सुखराम कारेल, आरएलपी नेता अशोक टांडी ईड़वा, तोफिक, भैंरूराम, गोपाल माली, रामनिवास, सुखराम चौसली, राजूराम सहित कई किसान धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए।

मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज गढ़वाल को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री व एनएचआई विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सीआई नरेन्द्र कुमार जाखड़ को भी पूरे मामले से अवगत करवाया । धरना-प्रदर्शन के रौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में बताया कि हाईवे सड़क का निर्माण सही नहीं करने से सड़क टूटकर बिखर चुकी है। गहरे गड्ढे पडे हुए हैं इस कारण डेगाना- खाटू के बीच रोजना हादसे होते हैं। सड़क मरम्मत के ठेके हो रखे हैं लेकिन एनएचएआई, हाईवे प्रोजेक्ट इंजिनियरों ने मेटिनेन्स को लेकर आखें मूंद रखी हैं। इसके बावजूद भी इस सड़क पर टोल टेक्स की वसूली जारी हैं।
प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में पुलिया पर स्ट्रीट लाईट लगाने , हाईवे पर पेन्ट्रोलिंग करने ,टोल नाके पर एम्बूलेन्स सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की । भारतीय किसान यूनियन व आम जनता ने जब तक इस सड़क की मरम्मत नहीं होती और समस्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती टोल वसूली को बन्द करवाने की चेतावनी दी है।