31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में युवक के अपहरण मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

राजस्थान के नागौर में व्यास कॉलोनी में रविवार सुबह एक गाड़ी में आए लोगों ने किया था अपहरण, दो आरोपित गिरफ्तार।

3 min read
Google source verification
Nagaur kidnap news

Kotwali Police arrested two accused in Subhash Kidnap case in nagaur

अपह्त युवक सुभाष बिश्नोई का नहीं लगा सुराग
नागौर. शहर की व्यास कॉलोनी से एक युवक के अपहरण के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि सुभाष विश्नोई अपहरण मामले में दो आरोपित नोखा के जोरावरपुरा निवासी सुरेश व जांगलू निवासी धर्मचंद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लगातार अपह्ताओं के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उधर, कोतवाली पुलिस सुभाष अपहरण मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक उनसे अपह्ताओं के मौजूदा ठिकाने के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
अपह्ताओं के मोबाइल बंद
बताया जा रहा है कि अपह्ताओं द्वारा मोबाइल स्वीफ किए जाने से उनकी लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द पुलिस अपह्ताओं तक पहुंच सुभाष को मुक्त करवा लेगी। गौरतलब है कि रविवार सुबह करीब आठ बजे व्यास कॉलोनी में रहने वाले सुभाष का बोलेरो कैम्पर में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। वारदात के बाद बीकानेर की चौधरी कॉलोनी निवासी हाल व्यास कॉलोनी, नागौर में रहने वाली युवक की पत्नी द्रौपदी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था। अपहरण की सूचना पर पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाई तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया था।
एसपी खुद कर रहे मॉनीटरिंग
जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने भी कोतवाली पहुंच घटनाक्रम की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे और वे खुद मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार घर के आसपास लगे सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर कुछ लोग सुभाष को सफेद रंग की बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर में डालकर ले गए थे। रिपोर्ट के अनुसार द्रोपदी उसके पति का अपहरण करने वाले युवकों में से किसी को भी नहीं पहचानती है। हालांकि माना जा रहा है कि सुभाष का रिश्तेदारों एवं नजदीकी लोगों से विवाद चल रहा था, उसी को लेकर अपहरण किया गया हो।
रास्ते में उतरा आरोपित, धरा गया
दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में मुख्य आरोपित प्रेम, उसके साथी कानाराम व एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर सुभाष को सुरक्षित दस्तयाब करना है। इस मामले में अहम बात सामने आई है कि सुभाष और उसके ***** प्रेम के बीच चल रही रंजिश ही अपहरण की वजह है। दोनों के सम्बध अच्छे नहीं है। उधर, सुभाष के पिता आसूराम व छोटा भाई श्याम व अन्य परिजन सुभाष के सकुशल लाए जाने के इंतजार में दिन भर कोतवाली में मौजूद रहे।
पुलिस के काम आई मुखबिरी
जानकारी के अनुसार सुभाष का अपहरण करने के बाद प्रेम सहित सभी आरोपित कैंपर में व्यास कॉलोनी से गुड़ला चौराहा होते हुए फरार हो गए। मामले में आरोपित सुरेश के घर पर काम होने के चलते उसे घर पर छोड़ दिया और बाकी आगे निकल गए। सुरेश बिश्नोई मुख्य आरोपित प्रेम का करीबी दोस्त है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई और पुलिस ने सुरेश को दबोच लिया। इसी तरह दूसरा आरोपित जांगलू निवासी धर्मचंद विश्नोई को भी आरोपितों ने रास्ते में उतार दिया, लेकिन धर्मचंद भी पुलिस से बच नहीं सका और पुलिस के हत्थे चढ गया।

दिन भर दबिश देते रहे अधिकारी
मामले की गंभीरता और आरोपियों द्वारा अपह्त सुभाष को किसी तरह का गंभीर नुकसान पहुंचाने की संभावना के चलते एसपी परिस देशमुख छोटी से छोटी सूचना पर भी गंभीरता से काम करवा रहे हैं। पुलिस को सोमवार को पांचौड़ी क्षेत्र में आरोपितों के होने की सूचना मिली तो एएसपी राजकुमार चौधरी व डीएसपी ओमप्रकाश गौतम व कोतवाल नंदराम भादू ने दबिश दी, लेकिन वहां कुछ ठोस सुराग नहीं लगा।
कई टीमें कर रही है काम
सुभाष बिश्नोई की सुरक्षित बरामदगी के लिए एसपी परिस देशमुख के निर्देशन में कई टीमें अपने-अपने तरीके से जुटी हुई है। साईबर सेल द्वारा हर तरह की कॉल डिटेल, संदिग्ध नम्बरों की छानबीन की जा रही है। मुखबिर तंत्र की मदद भी ली जा रही है। साथ ही सुभाष की हर तरह की रिश्तेदारी में संभावित किसी सूचना पर काम किया जा रहा है। ऐसे में अब जल्द ही मामले का पटाक्षेप होने की संभावना है।