नागौर. शहर के जोधपुर रोड स्थित गो चिकित्सालय में कार्यरत युवती द्वारा बलात्कार का आरोप लगाने व सदर थाने में मामला दर्ज होने के बाद गौ चिकित्सालय के संचालक कुशालगिरी ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की लेकिन कर्मचारियों ने समय रहते उनको उतारकर अस्पताल पहुंचाया। राजकीय जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के आाईसीयू वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर पर खतरे से बाहर बताई जा रही है। गौरतलब है कि नागौर व जोधपुर में गो चिकित्सालय का संचालन करने वाले कुशालगिरी के खिलाफ गो चिकित्सालय में काम करने वाली युवती की रिपोर्ट पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बलात्कार के आरोपी कुशालगिरी ने की खुदकुशी की कोशिश
आईसीयू में चल रहा इलाज
सदर थानाधिकारी सहदेव चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात में कुशालगिरी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस युवती की रिपोर्ट के आधार पर मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। गो चिकित्सालय में कार्यरत कुचेरा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीडि़ता ने रिपोर्ट बताया कि वह बुधवार रात को चिकित्सालय में सो रही थी। कुशालगिरी ने दरवाजा खुलवाया व उसके साथ बलात्कार किया।
महामंडलेश्वर कुशालगिरी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
सदर थानाधिकारी सहदेव चौधरी खुद मामले की जांच कर रहे हैं। जेएलएन में पीडि़ता का मेडिकल करवाया जा रहा था, उसी दौरान बेहोशी की हालत में कुशालगिरी को भी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।