24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladnun Assembly Seat Result 2023: कांग्रेसी उम्मीदवार मुकेश भाकर ने रचा इतिहास, इतने वोटों से जीते

Ladnun Assembly Seat Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल चुका है। वहीं लाडनूं विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से कांग्रेसी उम्मीदवार मुकेश भाकर जीत चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ladnun_assembly_seat_result_live.jpg

Ladnun Assembly Seat Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल चुका है। वहीं लाडनूं विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से कांग्रेसी उम्मीदवार मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) जीत चुके हैं। भाकर को कुल 97229 वोट मिले। उन्होंने ये चुनाव 15954 वोटों से जीता। वहीं भाजपा प्रत्याशी करणी सिंह को 81275 वोट मिले।

2018 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेसी उम्मीदवार मुकेश कुमार भाकर को 65 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं भाजपा के प्रत्याशी मनोहर सिंह को 52 हजार वोट मिले थे। भाकर ने 12 हजार से ज्यादा वोटों से इस चुनाव को जीता था। इस चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 71.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 267713 मतदाताओं में से 191948 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें महिलाएं 98719 और पुरुष 93228 थे।

गौरतलब है कि भाजपा के यह चुनाव जीतने से राजस्थान में पिछले कई वर्षो से एक बार भाजपा , एक बार कांग्रेस की सरकार बनने की परम्परा कायम रही। उल्लेखनीय है कि 200 सीटों वाली 16वीं विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर गत 25 नवंबर को मतदान हुआ था। करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- Didwana Assembly Result Live: डीडवाना में बागी उम्मीदवार यूनुस खान ने उड़ाई भाजपा की नींद, इतने वोटों से चल रहे आगे