
11 people including the director of Adarsh Credit Co-Operative Society
रेण (नागौर) . समीपस्थ ईग्यासनी गांव के बस स्टैंड पर रविवार दोपहर 12.१५ बजे बस का इंतजार कर रही एक महिला को नागौर की ओर से आ रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से फरार हुए ट्रेलर चालक को पुलिस ने रेण में नाकाबंदी के दौरान पकड़ा।
पुलिस के अनुसार पीसांगन (नागेलाव) निवासी चंता (33) पत्नी गोपालराम गुर्जर चौलियास स्थित गोशाला में अपना बकाया भुगतान लेकर पीसांगन जाने के लिए ईग्यासनी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान नागौर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस स्टैंड पर खड़ी महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि जिस समय यह हादसा हुआ तब बस स्टैंड पर महिला के अलावा कोई नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इंद्रचंद मेघवाल सहित ग्रामीणों ने रेण पुलिस चौकी में जानकारी दी। रेण चौकी प्रभारी रामप्रकाश टाक, कांस्टेबल रामप्रसाद ने समाज सेवी शंकरलाल भादू व ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुचेरा टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से रेण पीएचसी भिजवाया। जहां डॉ.महेन्द्र विश्नोई ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के
सुपुर्द किया।
मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया
चोलियास गोशाला में गोसेवा का कार्य करने वाली चंता गुर्जर (33) रविवार सुबह अपने पति गोपाल सहित दो पुत्र अभिषेक (12) व विष्णु (9) को चोलियास जाकर वापस गांव जल्दी आने का कह कर घर से निकली थी। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। चोलियास गौशाला से हिसाब लेकर ईग्यासनी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही चंता को ट्रेलर ने कुचल दिया। उसकी मौत के बाद घर पर इंतजार कर रहे दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।
Published on:
28 Jun 2021 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
