
pashu mela
परबतसर. नागौरी नस्ल के बैलों के लिए प्रसिद्ध रहा वीर तेजा पशु मेला परबतसर-2018 का झण्डारोहण रविवार को तेजाजी मंदिर के पास पशु मेला मैदान में उपखण्ड अधिकारी शक्तिसिंह भाटी ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक बिरधाराम चौधरी ने बताया की मेले के दौरान आवारा पशुओं की संख्या कस्बे में ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ जाती है। प्रशासन इस संबंध में व्यवस्था कराने की आवारा पशुओं की संख्या नहीं बढ़े, क्योंकि आवारा पशुओं से कस्बेवासियों और किसान लोगो को साल भर परेशान होना पड़ता है। एडवोकेट गोपाल पुनिया ने बताया कि मेला के दौरान पशु परिवहन की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण फर्जी ट्रासपोर्ट बनाकर कुछ लोग पशुपालकों को पशु परिवहन करने वालों को परेशान करते हैं, उनसे मोटी राशि वसूल करते हैं। गोवर्धन सिंह खोखर ने सुझाव दिया कि आवारा पशुओं से निजात पाने का अगर सरकार प्रयास करे और पंचायत स्तर पर ऐसी व्यवस्था लागू कराएं तो इसमें जरूर सुधार हो सकता है। जिसके तहत पंचायत स्तर पर गोबर गैस प्लांट शुरू किया जाए। पंचायत स्तर पर गोमूत्र व गोबर निर्धारित दर पर खरीदने की व्यवस्था की जाए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ भी रहेगा। इससे पूर्व पण्डित मुकेश व्यास ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई। बालिकाओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। पुलिस के जवानों ने ध्वजारोहण पर सलामी दी। इसके पश्चात अतिथिओ ने तेजाजी के मंदिर पर जाकर पूजा करके प्रसाद चढ़ाया। मेले में पशु शृंगार सामग्री, बर्तन, बांस लाठी सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी हुई है तथा पशुओं एवं पशुपालको की आवक जारी है। रविवार को कुल करीब 13 सौ पशु आने की सूचना बताई गई। तीन वर्ष के बैलों को राज्य से बाहर ले जाने पर लगी रोक के कारण मेले में पशुओं का आना कम हो गया है। बैलों के लिए विख्यात रहा वीर तेजा पशु मेला अब धीरे-धीरे सिमटा जा रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति कम होती जा रही है। रविवार को आयोजित झण्डारोहण समारोह में स्थानीय गणमान्य नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति नाम मात्र की रही। टेन्ट में बैठे हुए लोगों में से अधिकांश पशु पालन विभाग के कार्मिक ही नजर आ रहे थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक बिरधाराम राम चौधरी, एडवोकेट रमेशचंद बोहरा, गोवर्धन सिंह खोखर, पूर्व उप निदेशक सुरेश चंद्र व्यास, जसाराम बागड़ा, गोपाल पुनिया, थानाधिकारी पुष्पेन्द्र बंशीवाल, उप निरीक्षक सुमेरसिंह एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Published on:
27 Aug 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
