
-वकालतनामा लेकर अदालत में घुसे वकील का विरोध
बुधवार को एक वकील के वकालत नामा लेकर अदालत में जाने पर मामूली विवाद खड़ा हो गया। धरनास्थल पर बैठे कुछ वकील अंदर गए और उसे समझा-बुझाकर बाहर लाए। संघ के अध्यक्ष श्याम कुमार व्यास का कहना है कि वे बाहर हैं, उन्हें इसकी सूचना मिली थी कि एक वकील के अदालत में चला गया था। उसे संघ के प्रतिनिधि समझा-बुझाकर वापस ले आए। सभी वकील मिलजुल कर संघर्ष कर रहे हैं। अदालतों का कामकाज भी पूरी तरह ठप पड़ा है। मुख्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायालय, विशिष्ट न्यायालय (एससी एसटी), विशिष्ट न्यायालय (एनडीपीएस), मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, पारिवारिक न्यायालय, किराया अपील अधिकरण, अपर जिला न्यायाधीश सं. 3, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 2, न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट केसेज), न्यायिक मजिस्ट्रेट (महिला उत्पीडन केसेज) के न्यायालय खोलने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।
अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर दन्तुसलिया, सचिव भागीरथ चौधरी, संयुक्त सचिव नवनीत जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश बाजिया, पुस्तकालय सचिव विजय कुमार बेड़ा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं की ओर से ज्ञापन देने का क्रम जारी रहा। उधर, अधिवक्ता संघ खींवसर ने भी इस आन्दोलन को समर्थन देते हुए अनिश्चितकाल के लिए कार्य स्थगित करने का ऐलान किया है। अध्यक्ष बाबूलाल भादू, महासचिव संजय उपाध्याय समेत अन्य वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। भादू ने बताया कि सभी मांगें जल्द से जल्द सरकार को पूरी करनी चाहिए। अध्यक्ष बाबूलाल भादू, महासचिव संजय उपाध्याय समेत अन्य वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। भादू ने बताया कि सभी मांगें जल्द से जल्द सरकार को पूरी करनी चाहिए।
Published on:
09 Mar 2022 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
