26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ कुचामन में कांग्रेस सरकार पर बरसे, बोले – अपराधों से लगा कलंक

राजूराम व चुन्नीलाल हत्याकाण्ड : मृतकों का घटना के तीसरे दिन भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम- राठौड़ की कलक्टर व एसपी से हुई वार्ता रही विफल, सीबीआई जांच की मांग को लेकर अड़े रहे धरनार्थी

2 min read
Google source verification
kct_dharna.jpg

राजूराम व चुन्नीलाल हत्याकाण्ड

कुचामनसिटी. शहर के हनुमानगढ़-किशनगढ़ हाइवे पर सोमवार रात्रि दो युवकों की वाहनों से रौंदकर की गई हत्या के मामले को लेकर तीसरे दिन बुधवार को भी गतिरोध बना रहा। शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया। पुलिस मृतक राजूराम व चुन्नीलाल के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी, जिसके चलते थाने के आगे दिया जा रहा धरना बुधवार को भी जारी रहा।

बुधवार को कुचामन पहुंचे विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में गुंडा राज बढ रहा है। पूरे देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर राजस्थान देश में दूसरे पायदान पर खड़ा है। क्षेत्र में अलग-अलग गैंग बनी हुई है, जो गाडिय़ों से दशहत फैला रहे हैं तथा सोमवार को दो युवाओं की रौंदकर निर्मम हत्या कर दी गई। क्षेत्र की पुलिस ने पीडि़त परिवार के पक्ष में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है। यह शर्मनाक है। राठौड़ ने डीडवाना, मौलासर सहित अन्य गावों में हुई घटनाओं को गिनाई। राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस सरकार के राज में सरकार के नुमाईदें दलित समाज का सहयोग नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि कोई भी घटना होती है तो हम तीन से चार घंट में अपराधी को पकड़ लेते हैं लेकिन यहां पर तीन दिन हो गए है। राठौड़ ने कहा कि तीन-तीन गाडिय़ो से कुचलकर युवकों की हत्या कर दी जाती है तथा हाइवे से गाडिय़ा गुजर जाएं और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखते रहे, यह सरकार के माथें पर कलंक है।

पुलिस थाना कुचामन सिटी के बाहर पीडि़तों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने में प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।बुधवार को मेघवाल समाज सहित अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में धरना स्थल पर एकत्र हुए। धरनार्थियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस के विरोध में नारेबाजी की तथा घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराने के साथ पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की। गौरतलब है कि मंगलवार को धरनार्थियों ने एक तरफ मार्ग बंद कर धरना दिया था, वहीं बुधवार को पुलिस थाने का घेराव कर स्टेशन रोड मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया।
पुलिस ने भी स्थिति को समझते हुए नली के बालाजी के पास व जवाहर स्कूल के पास में बेरिकेट लगाकर यातायात को पुलिस थाना के पीछे से डायवर्ट कर दिया। रक्षाबंधन होने के कारण कई बहनें अपने भाइयों के राखी बांधने जा रही थी, जिनकों धरने के कारण समस्या का सामना करना पड़ा।