26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चलो चांद को छू ले’ कार्यशाला का समापन

मेड़ता सिटी. एक पैसे और 20 डॉलर सोने के टूकड़े का एक ही मूल्य है। अगर वह समुद्र के पैंदे में पड़े जंग खा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Merta City News

मेड़ता सिटी. ‘चलो चांद को छू ले’ कार्यशाला में सम्मलित हुए विद्यार्थी।

मेड़ता सिटी. एक पैसे और 20 डॉलर सोने के टूकड़े का एक ही मूल्य है। अगर वह समुद्र के पैंदे में पड़े जंग खा रहे हैं। मूल्य का अंतर तभी होता है जब आप सिक्कों को उठाकर उसका सही उपयोग करते हैं। ऐसे ही जीवन अकूत प्रतिभाओं का भंडार है। लेकिन उसका मूल्य तभी है जब हम प्रतिभाओं को अनावरित करते हैं। यह बात ऑल इंडिया माहेश्वरी सेंटर फॉर एक्सीलेंस एवं हेल्पिंग हैंड्स संस्थान के मुख्य टे्रनर प्रदीप मोतियानी ने रविवार अपराह्न यहां माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित दो दिवसीय ‘चलो चांद को छू ले’ कार्यशाला समापन अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को समूचित अवसर मिलने पर उनमें निखार आता है। बहता पानी जहां रुक जाता है, वहां से पानी में बदबू आनी शुरु हो जाती है। इसलिए जीवन में सफलता को लगातार कायम रखने के लिए निरंतर मेहनत की जरुरत होती है। उन्होंने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए कहा कि अमिताभ 75 वर्ष के हो गए है लेकिन फिर भी वह लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने लगातार सफल व्यक्ति बने रहने की आदत डाल ली है। इस मौके पर समाज सेवी रामानंद काबरा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को काम की जिम्मेदारी लेकर उसे पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपकी आदत अच्छी है तो आपका भविष्य भी सुनहरा है। उन्होंने कहा कि हमें टीवी, मोबाइल छोड़ कर किताबों को आत्मसात करके गहनता से अध्ययन करना चाहिए। इस मौके पर स्वाती काबरा, दीपिका बाहेती ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
श्रेष्ठ प्रतिभागी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
कार्यशाला के समापन अवसर पर राधिका बजाज, राघव काबरा, नन्दनी गट्टानी को श्रेष्ठ प्रतिभागी चुना गया। कार्यक्रम संयोजिका स्वाती काबरा सहित अतिथियों ने श्रेष्ठ प्रतिभागी चुने गए विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह दिए। इस दौरान दीपिका बाहेती, शिल्पी सोनी, अनु बंग, शिल्पा दरक, सोनल बंग, नीतु सारड़ा ने कार्यक्रम में सेवाएं दी।

नि:शुल्क चर्म रोग शिविर का आयोजन
कुचामनसिटी. शहर में रविवार को नि:शुल्क चर्म रोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. सरिता द्वारा 75 व्यक्तियों को परामर्श दिया गया। इस दौरान ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज के लिए स्क्रीनिंग भी की गई। साथ ही नि:शुल्क दवा वितरित भी की गई। डॉ. प्रदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।