15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानों से ही नहीं प्राणों से भी जिनवाणी श्रवण करें

Nagaur. जयगच्छीय जैन साध्वी बिंदुप्रभा ने शुक्रवार को कहा कि मनुष्य जन्म प्राप्त करना जितना दुर्लभ है, उससे भी ज्यादा दुर्लभ जिनवाणी श्रवण करना है। क्योंकि सभी मनुष्य इसका श्रवण नहीं कर पाते

less than 1 minute read
Google source verification
Listen to Jinvani not only with your ears but also with your life

Shravikas listening to the discourses at Jaimal Jain Poushdashala.

नागौर. जयगच्छीय जैन साध्वी बिंदुप्रभा ने शुक्रवार को कहा कि मनुष्य जन्म प्राप्त करना जितना दुर्लभ है, उससे भी ज्यादा दुर्लभ जिनवाणी श्रवण करना है। क्योंकि सभी मनुष्य इसका श्रवण नहीं कर पाते हैं। वे जयमल जैन पौषधशाला में जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में प्रवचन सभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जो सुनता है वह श्रावक कहलाता है। श्रोता तीन प्रकार के होते हैं। पहले प्रकार के श्रोता उस चिकने घड़े के समान होते हैं। जिस पर भले ही कितना ही पानी डाल दो एक बूंद भी नहीं टिकती है। वे एक कान से सुनते हैं, दूसरे कान से निकाल देते हैं। दूसरे श्रोता सुनने के बाद उसे कुछ समय तक धारण कर रखते हैं। लेकिन पूरी तरह से आचरण में नहीं उतार पाते हैं। जबकि उत्कृष्ट श्रेणी के श्रोता सुनने के बाद उसे आचरण में भी लेकर आ जाते हैं। हर श्रावक को इसी प्रकार का श्रोता बनते हुए प्रत्येक तत्व को सुनने के बाद उसे समझकर आचरण में उतारना चाहिए। सच्चे श्रावक बनने के लिए श्रावकोचित आचार को आत्मसात करने की आवश्यकता है। जिस प्रकार नल से गिरने वाली पानी की बूंदों से कुछ समय बाद कठोर पत्थर में भी छेद हो जाता है। इसी प्रकार से बार-बार जिनवाणी का श्रवण करने पर कठोर हृदय वाले जीव में भी परिवर्तन आ सकता है। व्यक्ति को कानों से ही नहीं अपितु प्राणों से भी श्रवण करना चाहिए। तभी उसमें परिवर्तन आता है। दोपहर में महाचमत्कारिक जयमल जाप किया गया।