
नागौर। राजस्थान की हॉट सीट नागौर लोकसभा ( Nagaur Lok Sabha Constituency ) क्षेत्र में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक जारी है। नागौर लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 30 प्रतिशत वोटिंग हुई। लाडनूं में 27.70, डीडवाना मे 28.43, जायल में 29.73, नागौर में 29.92, खींवसर में 30.84, मकराना में 31.27, परबतसर में 31.2 व नावां में 29.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। आप को बता दें कि इस सीट पर NDA प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल व Congress प्रत्याशी ज्योति मिर्धा सहित कुल 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
नागौर सीट से एनडीए के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ( hanuman beniwal ) ने अपने गांव बरणगांव में मतदान का प्रयोग किया। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा Dr Jyoti Mirdha खुद अपना वोट नहीं दे सकी। इसका कारण कोई तकनिकी वजह नहीं बल्कि उनका नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची voter list में नाम नहीं होना है। गौरतलब है कि मिर्धा का नाम जयपुर लोकसभा क्षेत्र में है।
"बाई चाली सासरिए" वाली बात फिर दोहराई
मतदान करने के बाद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ( Jyoti Mirdha ) पर आरोप लगाए। हनुमान बेनीवाल ने नामांकन रैली की सभा के दौरान दिए नारे "बाई चाली सासरिए" वाली बात को फिर से दोहराई। इस दौरान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि ज्योति मिर्धा इंडिया बुल्स में पैसे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है, बेनीवाल ने कहा कि वे इस बार ज्योति मिर्धा को परमानेंट ससुराल भेज देंगे।
क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा
इस दौरान बेनीवाल सांसद बनने पर नागौर लोकसभा क्षेत्र में विकास के दावे करते हुए कहा कि अगर मैं सांसद बना तो नागौर लोकसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा, उन्होंने कहा कि नागौर में रेल सेवाओं का विस्तार होगा । इसके अलावा डेगाना की टंगस्टन की खान चालू करने सहित अन्य विकास कार्यों को को लेकर भी बेनीवाल ने दावा किया। नागौर लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक जारी है, जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने नागौर शहर में दिव्यांग में महिलाओं के बूथ का जायजा लिया और व्यवस्थाएं देखी।
अमरीका से आए वोट देने
अमरीका में कार्यरत एक युवा छुट्टी लेकर केवल वोट देने नागौर आए हैं। नागौर के निशांत कात्याल अमरीका में जॉब करते हैं और सोमवार सुबह उन्होंंने अपनी मां मिर्धा कॉलेज में कार्यरत लेक्चरर पूर्णिमा कात्याल के साथ मिर्धा कॉलेज में बने बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।
Published on:
06 May 2019 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
