20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजुराम हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

- आरोपी पर था 25 हजार का इनाम घोषित - सांजू बायपास से किया गिरफ्तारअवैध बजरी खनन को लेकर दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते की थी हत्या

less than 1 minute read
Google source verification
राजुराम हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डेगाना. डेगाना पुलिस ने पकड़ा मुख्य आरोपी।

डेगाना. पुलिस ने गत 22 अगस्त की रात्रि को अवैध बजरी खनन को लेकर दो गुटों में हुई आपसी रंजिश में एक गुट की ओर से की गई राजूराम की हत्या के मुख्य आरोपी डांगावास रानेश कमेडिया (28) पुत्र बाबूलाल कमेडिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बजरी माफियाओ ने आपसी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया था। इस प्रकरण में डेगाना पुलिस अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी रानेश मेडता सिटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पर अनेक प्रकरण दर्ज हैं। डेगाना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने टीम के साथ सांजू बायपास के पास कार्रवाई करते हुए

रानेश को गिरफ्तार किया है। उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।
पुलिस ने रानेश कमेडिया की तलाश में मेडतासिटी, जोधपुर, जयपुर व राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर जाकर तलाश और पूछताछ की । इस दौरान उसके दक्षिण भारत में होने की जानकारी मिली। थानाकी टीम गठित कर आरोपी की तलाश में रवाना किया गया। आरोपी हैदराबाद, बैगलुरू, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित अन्य जगहों पर छुपता रहा। पुलिस टीम ने वहां की 150-200 ग्रेनाईट फैक्ट्रियों को चैक किया। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले । महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु के टोल नाके भी चैक किए। बाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रानेश को सांजू बायपास से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में पता चला की उसके खिलाफ मेड़तासिटी के थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी मेड़ता सिटी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है। उक्त प्रकरण में थानाधिकारी के साथ कांबल श्यामलाल, सुखाराम और हैड कांस्टेबल साइबर सेल नागौर श्यामप्रताप सहित टीम का विशेष योगदान रहा।