नागौर. इंडिया गठबंधन से नागौर लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की नामांकन रैली में पूर्व कांग्रेस नेता नाथूराम मिर्धा के पौते मनीष मिर्धा ने खूब तालियां बटोरी। मनीष मिर्धा ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, कांग्रेस और रालोपा का गठबंधन विचारधारा की लड़ाई को लेकर हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को मारने का काम कर रही है, इसलिए कांग्रेस और रालोपा ने गठबंधन किया है और मैं इसलिए हनुमान बेनीवाल के समर्थन में आया हू। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के कुछ लोग भाजपा में गए हैं और जाते-जाते यह और कह रहे हैं कि कांग्रेस बुझयोड़ी धूणी है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस बुझयोड़ी धूणी नहीं, अनंत ज्योत है, लेकिन जो कांग्रेस छोड़कर गए हैं, वे ‘उतरियोड़ी हांडियां’ है, जिन्हें भले किसी भट्टी पर रखो, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मनीष मिर्धा ने कहा कि ‘उतरियोड़ी हांडियां’ ने कभी मोदीजी ताप दे रहे हैं तो कभी भजनलाल जी, लेकिन जो उतर गई, उनका अब कुछ नहीं होने वाला है।