19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो में दे​खिए, बाबा के पौते मनीष मिर्धा ने किसको कहा उतरियोड़ी हांडियां

इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की नामांकन रैली में बोले मनीष मिर्धा

Google source verification

नागौर. इंडिया गठबंधन से नागौर लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की नामांकन रैली में पूर्व कांग्रेस नेता नाथूराम मिर्धा के पौते मनीष मिर्धा ने खूब तालियां बटोरी। मनीष मिर्धा ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, कांग्रेस और रालोपा का गठबंधन विचारधारा की लड़ाई को लेकर हुआ है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vxd78

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को मारने का काम कर रही है, इसलिए कांग्रेस और रालोपा ने गठबंधन किया है और मैं इसलिए हनुमान बेनीवाल के समर्थन में आया हू। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के कुछ लोग भाजपा में गए हैं और जाते-जाते यह और कह रहे हैं कि कांग्रेस बुझयोड़ी धूणी है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस बुझयोड़ी धूणी नहीं, अनंत ज्योत है, लेकिन जो कांग्रेस छोड़कर गए हैं, वे ‘उतरियोड़ी हांडियां’ है, जिन्हें भले किसी भट्टी पर रखो, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मनीष मिर्धा ने कहा कि ‘उतरियोड़ी हांडियां’ ने कभी मोदीजी ताप दे रहे हैं तो कभी भजनलाल जी, लेकिन जो उतर गई, उनका अब कुछ नहीं होने वाला है।