
nagaur hindi news
नागौर. गुरु पूर्णिमा का पर्व शुक्रवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। संतों के आश्रमों व मंदिरों में भजन कीर्तन तथा महाप्रसादी के साथ गुरु पूजा का आयोजन होगा। जोधपुर रोड स्थित कृष्ण गोपाल गोशाला में गुरुवार रात को साढ़े आठ बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। व्यवस्थापक श्रवण सैन ने बताया कि कार्यक्रम में जोधपुर के मुकेश डांगी एण्ड पार्टी, चूरू के फूलचंद नायक एण्ड पार्टी, ब्यावर की कविता शर्मा एंड पार्टी, अजमेर के प्रकाश सैन एंड पार्टी सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि चिमरानी, सिंघाणी, गोवा, कादरपुरा, ताऊसर, सहित अन्य स्थानों से भक्तों को लाने के लिए निशुल्क वाहनों की व्यवस्था रहेगी।
श्री बालाजी में गुरू पूर्णिमा महोत्सव पहाड़ी बाबा आश्रम में मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरु पूजन, हवन, कन्या पूजन, महाआरती के साथ महाप्रसादी भी होगी। शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर पर्व सुगन सिंह सर्किल स्थित रामद्वारा में मनाया जाएगा। संत भागीरथराम ने बताया कि इस अवसर पर सत्संग के पश्चात महाप्रसादी होगी। कार्यक्रम में रामद्वारा मूण्डवा, खेराट, अवलियासर सहित अन्य स्थानों से भक्त भाग लेंगे।
झड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में गुरु चरण पादुका का पूजन सुबह 10 बजे किया जाएगा। श्री मृत्युज्जंय मिशन संस्था के अध्यक्ष शांतिलाल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त भाग लेंगे।
स्काउट गाइड व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक जिला स्काउट गाइड मुख्यालय में सीओ अशफाक पंवार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। बैठक में गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुक्रवार को मनाने का निर्णय किया गया। प्रेमसिंह चारण ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व का हमारे जीवन में विशिष्ट महत्व है, इसलिए युवाओं के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने का निर्णय किया गया। इस दौरान दिनेश प्रजापत, राजेन्द्र प्रसाद आचार्य सहित अन्य मौजूद रहे।
लिखमीदास जयंती कल
नागौर. संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज की जयंती व गुरु पूर्णिमा महोत्सव शक्रवार को मनाया जाएगा। संत लिखमीदास जयन्ती समारोह को लेकर माली समाज के लोगों ने शहरभर में सम्पर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने का न्यौता दिया। माली समाज के सदस्यों ने बताया कि शहर में अलग-अलग स्थानों से शुक्रवार सुबह 9 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। राठौड़ी कुआं स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा माली समाज शहर अध्यक्ष प्रेमसुख सांखला व समाज के वरिष्ठ जनों के सानिध्य में नया दरवाजा, गांधी चौक होते हुए, डेह चौराहे पहुंचेगी। इसी प्रकार ताऊसर से यात्रा दयानंद मंदिर से रवाना होकर वाटर वक्र्स चौराहा होते हुए डेह चौराहा पर पहुंचेगी। चेनार स्थित बडक़ी बस्ती से शोभायात्रा 10 बजे शुरू होकर डेह चौराहे पर पहुंचेगी।
जागरण आज
नागौर. अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में शुक्रवार को गुुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर पुष्कर स्थित समाज के भवन में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। महासभा के अध्यक्ष विजय कुमार दहिया ने बताया कि इसकी पूर्व संध्या पर गुुरुवार को रात्रि जागरण होगा। रात्रि जागरण में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे तथा शुक्रवार सुबह 8.30 बजे पीपाजी महाराज की चरण पादुका पूजन के बाद 10.30 बजे से होने वाले अधिवेशन में स्वजातीय बंधु विचार प्रस्तुत करेंगे।
Published on:
26 Jul 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
