28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

- नावां पुलिस थाने में कराया मुकदमा दर्ज- आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो घंटे तक मुख्य मार्ग किया जाम

2 min read
Google source verification
 विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,  हत्या का आरोप

कुचामनसिटी. ग्राम मीठड़ी में विवाहिता की मौत होने के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे पीहर पक्ष से समझाइश करती पुलिस।

कुचामनसिटी. निकटवर्ती ग्राम मीठड़ी में बस स्टैंड के पास शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शनिवार सुबह पीहर पक्ष के लोगों ने दाह संस्कार से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर मीठड़ी का मुख्य मार्ग जाम कर दिया। आक्रोसित लोगों ने करीब दो घण्टे तक रास्ता जाम रखा। सूचना मिलने पर नावां पुलिस से थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह राठौड़, हैड कांस्टेबल शम्भुसिंह ने मय जाप्ता पहुंचकर विरोध कर लोगों से समझाइश की। लेकिन पीहर पक्ष के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। दो घण्टे रास्ता जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। इसके बाद पुलिस की ओर से ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेने पर मामला शांत हुआ। पुलिस की मौजूदगी में मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस थाने में कराया मुकदमा दर्ज

मृतका के चचेरे भाई पावटा जिला कोटपूतली निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र श्योनारायण सिंह ने नावां थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी ***** उमलेश कंवर की शादी करीब पंद्रह वर्ष पहले गजेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह के साथ हुई थी। फोन पर 29 अगस्त को सूचना मिली कि उसकी बहन जयपुर एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती है। अस्पताल पहुंचने पर उमलेश को देखा तो उसके सिर, हाथ व पैर पर गम्भीर चोटें थी। अत्यधिक खून निकल गया था। पीहर पक्ष ने रिपोर्ट में मृतका की जेठानी सुमन कंवर पर आरोप लगाया कि सुमन कंवर ने जान से मारने की नीयत से उसके सात संगीन मारपीट की है। इसके कारण गहरी चोटें लगने व अत्यधिक खून निकलने के कारण उमलेश कंवर की मौत हुई है। पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू की है।
हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

मृतका के भाई बलवीर सिंह शेखावत सहित अन्य परिजन मीठड़ी गांव पहुंचे। बलवीर ने उसकी बहन के साथ संगीन मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। नावां पुलिस थाने में ***** की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया, इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
हालांकि इस मामले में मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों किसी से मारपी तरह से मारपीट नहीं करने की बात कह रहे हैं। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना कि उमलेश कंवर के फिसलने से चोटे आई है। उसके बाद उपचार के दौरान मौत हुई है।

----------------------
इनका कहना है

ग्राम मीठड़ी में विवाहिता की मौत हुई है। पीहर पक्ष की ओर से रिपोर्ट देने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपित को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों के परिजनों के बयान लेकर कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न तथ्यों की जांच की जा रही है।
जागेन्द्र सिंह राठौड़, थानाधिकारी, नावां