
नावां नमक रिफाइनरी का बॉयलर जलने से उठा धुआं (फोटो - पत्रिका)
राजस्थान के नावां शहर की नमक मंडी नावां में बुधवार को दो नमक रिफाइनरियों में विद्युत आपूर्ति में बार-बार आ रही ट्रिपिंग के कारण भीषण आग लग गई। महावीर नमक उद्योग और वाइब्रेंट ग्लोबल साल्ट फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
महावीर नमक उद्योग के संचालक किशन चौधरी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति रुकने के साथ ही बॉयलर मशीन के पास रखे कोयले में आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई और फैक्ट्री में रखा कोयला, केबल, वायरिंग, मोटर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
नगरपालिका के दमकल विभाग को सूचना दी गई व निजी टैंकरों की मदद से 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग का धुआं 3-4 किलोमीटर तक फैल गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। दमकलकर्मी अनिल कुमार और अशोक कुमार ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
यह वीडियो भी देखें
दूसरी ओर राजास स्थित वाइब्रेंट ग्लोबल साल्ट फैक्ट्री में भी विद्युत ट्रिपिंग के चलते बॉयलर में आग लग गई। फैक्ट्री के संचालक बलवीर सिंह ने बताया कि वायरिंग और अन्य सामान जलने से 8-10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों और दमकल की सहायता से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति में लगातार हो रही गड़बड़ी के कारण शॉर्ट सर्किट और ऑयल पंप से रिसाव जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने इस संबंध में पूर्व में विद्युत विभाग को सूचना दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से फैक्ट्री संचालकों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दो फैक्ट्रियों में एक ही दिन आग लगने की वजह विद्युत ट्रिपिंग को माना जा रहा है। फैक्ट्री संचालकों ने आरोप लगाया है कि विभाग को पहले भी इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।
नावां-राजास की 2 नमक रिफाइनरियों में बुधवार को लगी आग में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग समस्या के संबंध में विभाग को पहले पत्र भी लिखा था। विद्युत आपूर्ति के दौरान बार-बार ट्रिपिंग होने से रिफाइनरियों में नियमित दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है। इसमें विभाग को सुधार की दरकार है। इससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।
अनिल गट्टाणी, अध्यक्ष नमक रिफाइनरी एसोसिएशन राजस्थान
नमक रिफाइनरियों में ट्रिपिंग की समस्या तो नहीं होनी चाहिए, जबकि शटडाउन लेकर ही कार्य किया जाता है। फिर भी हादसों के दौरान ट्रिपिंग की समस्या है तो इसके बारे में पता किया जा रहा है।
सचिन तम्बोली, सहायक अभियंता, नावां शहर
Updated on:
21 May 2025 08:31 pm
Published on:
21 May 2025 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
