6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mayra in Rajasthan: राजस्थान में 26 लाख नकद, 40 तोला सोना और ट्रैक्टर से भरा मायरा, जानिए और क्या-क्या दिया

Mayra in Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले के डांगावास निवासी एक पिता ने परिवार के साथ लाम्बाजाटान गांव में रहने वाली अपनी इकलौती बेटी के पुत्र व पुत्री की शादी में 26 लाख रुपए नकद, 40 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के साथ ट्रैक्टर मायरा भरा, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। जानिए मायरे में क्या-क्या दिया-

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_nagaur_mayra.jpg

लाम्बा जाटान. मायरा में टैक्टर के साथ खड़े भात भरते हुए।

Mayra in Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले के डांगावास निवासी एक पिता ने परिवार के साथ लाम्बाजाटान गांव में रहने वाली अपनी इकलौती बेटी के पुत्र व पुत्री की शादी में 26 लाख रुपए नकद, 40 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के साथ ट्रैक्टर सहित 65 लाख रुपए का मायरा भरा, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।


डांगावास से कार-जीप, ट्रैक्टर और बसों में एक हजार लोगों का काफिला भात भरने लाम्बाजाटान पहुंचा। डांगावास निवासी कमेड़िया परिवार के ओंकारराम ने लाम्बाजाटान जाकर अपनी पुत्री के यहां मायरा भरा। यह मायरा लाम्बाजाटान निवासी दयाराम, कैलाश ईनाणियां के यहां पहुंचा। ओंकारराम ने बताया कि उसके संतान के नाम पर एक यह पुत्री ही है। इसलिए भाई मंगलाराम, चेनाराम, परसाराम और भतीजे राजु कमेड़िया सहित परिवार के साथ यह फर्ज निभाया।

कमेड़िया परिवार ने मायरे में 26 लाख रुपए नकदी रखी गई। वहीं 40 तोला सोना दिया, जिसकी बाजार कीमत 32 लाख रुपए है। इसी तरह डेढ़ किलो चांदी (बाजारी कीमत 1.25 लाख) भी दी गई। इसी तरह एक 4 लाख रुपए का ट्रैक्टर भी भात में उपहार स्वरूप दिया गया। इस सबके बीच डांगावास से लाम्बाजाटान पहुंचा वाहनों का काफिला आकर्षण बना रहा।

इस मायरे में 1 हजार से अधिक परिजन, रिश्तेदार एवं ग्रामीण शामिल हुए। डांगावास-लाम्बाजाटान के बीच में आए गांवों से जब कार, जीप, ट्रैक्टर, बस और दुपहिया वाहनों का काफिला निकला तो लोग देखते ही रह गए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा: 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना...गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का