15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

मण्डल रेल प्रबंधक को दिया ज्ञापन, खोलो रेलवे फाटक…VIDEO

नागौर. रेलवे फाटक बंद रहने की समस्या को लेकर ताऊसर एवं ग्राम पंचायत चूंटीसरा के ग्रामीणों ने अलग-अलग मण्डल रेल प्रबंधक जोधपुर को नागौर में ज्ञापन दिया। ग्राम ताऊसर की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया कि इस गांव की बसावट रेलवे लाइन के दोनो तरफ है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या […]

Google source verification

नागौर. रेलवे फाटक बंद रहने की समस्या को लेकर ताऊसर एवं ग्राम पंचायत चूंटीसरा के ग्रामीणों ने अलग-अलग मण्डल रेल प्रबंधक जोधपुर को नागौर में ज्ञापन दिया। ग्राम ताऊसर की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया कि इस गांव की बसावट रेलवे लाइन के दोनो तरफ है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीणों व अन्यों का आवागमन होता है। गेट संख्या 69 एवं 70 को नियमित तौर पर खुला रखने के साथ ही इसका लॉकिंग सिस्टम चाभी लॉक की तर्ज पर कराया जाना चाहिए। स्थिति यह है कि रेलवे लाइन के एक ओर के लोगों के पास जमासर, हिलासर, रूपासर, गेलसर, अतुसर रतनसागर, डूडीवास, पीथोलाव, ईनाणा, मूण्डवा और अन्य गावों के लिए यही एक मार्ग है। इसके दूसरी ओर से ग्राम पंचायत ताऊसर की ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत का बैंक का होना और ताऊसर जीएसएस गार्डन के साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सरकारी चिकित्सालय जाने के लिए इसी फाटक से होकर जाना पड़ता है। श्मशान घाट जाने के लिए भी यही एकमात्र रास्ता है। इसका समाधान कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने में हीरालाल भाटी, लोकेश टाक, कमल भाटी, सुनील सांखला, निवास पंवार, लंकेश कुमार देवड़ा, मुकेश भाटी, फूलचंद सांखला, अशोक भाटी, रितेश देवड़ा, हेमसिंह कच्छावा, डॉ नरेंद्र पवार, हंसराज भाटी, दुर्गाप्रसाद सोलंकी, बलवीर देवड़ा आदि मौजूद थे।
इन्होंने भी दिया बताई समस्या
ग्राम पंचायत चूंटीसरा के ग्रामीण भदवासी रोड रेलवे मार्ग पर फाटक संख्या सी-58 को नियमित रूप से खुला रखे जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के मार्फत कहा कि केन्द्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूल हाउसिंग बोर्ड, पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं जेएलएन हॉस्पिटल के लिए इसी फाटक को पार कर जाना पड़ता है। फाटक बंद होने के चलते ग्रामीणों को काफी मुश्किल हो रही है। इस दौरान मिश्रीलाल, गिरधारी, जसाराम, गेनाराम, पूनम एवं गणपति आदि मौजूद थे।