
Merta city closed in protest against Kanhaiyalal's murder
मेड़ता सिटी (नागौर). प्रदेश के उदयपुर शहर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में गुरुवार को मेड़ता शहर बंद रहा। शहर के व्यापारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी दुकानें बंद रखी। चारभुजा चौक में सर्व हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए और यहां से जय श्रीराम..., जय श्रीराम... के गगनभेदी नारे लगाते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और कन्हैयालाल हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों आरोपियों सहित उनका साथ देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
घटना के विरोध में गुरुवार सुबह से ही शहर के बाजार नहीं खुले। व्यापारियों ने अपनी स्वैच्छा से दुकानें बंद रखी और शहर के लोग चारभुजा एवं मीरा स्मारक चौक के सामने जुटना शुरू हो गए। यहां पर उन्होंने उदयपुर में जो यह घटना हुई है, उसकी घोर निंदा की और ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और उनका साथ देने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। चारभुजा चौक में भारी संख्या में एकत्रित हुए शहरवासी जुलूस के रूप में गांधी चौक, बस स्टैंड, पब्लिक पार्क होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सभी लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम कार्यालय के बाहर मेड़ता एसडीएम ने आकर शहर के लोगों से ज्ञापन लिया।
पुलिस ने की गश्त, शांति बनाए रखने की अपील
नागौर. प्रदेश के उदयपुर में युवक की हत्या के बाद जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार सीपा ने बताया कि शाम को करीब छह बजे गांधी चौक सहित शहर में पुलिस टीम के साथ गश्त की। इसके बाद कोतवाली थाने में सीएलजी की बैठक बुलाकर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने व किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। इस दौरान कोतवाली व सदर थानाधिकारी के साथ सीएलजी के सदस्य मौजूद रहे।
नागौर जिले में आज भी बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
नागौर. उदयपुर में युवक की हत्या के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आंशका को देखते हुए मंगलवार शाम को बंद की गई इंटरनेट सेवा को आगामी 24 घंटों के लिए और बढ़ा दिया है। अजमेर संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने अजमेर संभाग के चारों जिलों में बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा निलम्बित करने का निर्णय लिया है। संभागीय आयुक्त मेहरा ने बताया कि संभाग में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं अफवाहें आदि से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर एवं टोंक जिलों के जिला मजिस्ट्रेट् के अनुरोध पर अजमेर संभाग में 29 जून मध्य रात्रि 12 बजे से आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया है।
Published on:
30 Jun 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
