23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकायुक्त से मिल सरकार की शिकायत करेंगे खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल,जानिए क्या है पूरा मामला

राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सडक़ों की गुणवत्ता को लेकर उठाए सवाल...

2 min read
Google source verification
Nagaur Hindi news

MLA Hanuman Beniwal

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सडक़ों की घटिया गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे इस मामले में लोकायुक्त से मिलेंगे। सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बेनीवाल ने दूरभाष पर कलक्टर कुमारपाल गौतम व सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बात कर सडक़ों की खराब गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए। बेनीवाल ने बताया कि क्षेत्र में खींवसर से पांचला होते हुए बिरलोका, भावण्डा से मानकपुर होते हुए भदौरा फांंटा, गोंवा कल्ला से संखवास, गोलियासनी से हिलोड़ी, कुचेरा से खजवाना सहित विभिन्न स्थानों पर सडक़ों की स्थिति खराब है।
जनता के धन का दुरुपयोग
विधायक ने बताया कि क्षतिग्रस्त सडक़ें आए दिन हादसों का कारण बन रही है। सडक़ों की मरम्मत व पेचवर्क के नाम पर लीपापोती की जाती है। उन्होंने कहा कि व गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर जल्द ही विभाग के एसीएस और लोकायुक्त से मिलेंगे। बेनीवाल ने कहा कि क्षेत्र में कुछ सडक़ों व ग्रामीण गौरव पथ की गुणवत्ता निम्न स्तर की है। विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया है। जनता के धन का जमकर दुरुपयोग हुआ और नतीजा यह हुआ कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी उच्च स्तर की सडक़ों व गौरव पथों का निर्माण नहीं हुआ।
भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी
बेनीवाल ने बताया कि सडक़ों व गौरव पथ की जांच के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व लोकायुक्त से मिलकर क्वालिटी कंट्रोल की जांच करवाकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। विधायक ने कहा कि अधिकारियों ने उन स्थानों पर मिसिंग लिंक सडक़ें व गौरव पथ बना दिए, जो सरकार के तय मापदंडों को पूरा नहीं करते। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत सार्वजनिक निर्माण के अभियन्ता जिम्मेदारी से काम करने की बजाय भ्रष्टाचार में लिप्त है।