20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक ने क्या कहा ऐसा कि उड़ गई अधिकारियों की नींद

- विधायक ने बासनी की जानी समस्याएं

2 min read
Google source verification
nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि अधिकारी तत्परता से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। वे बुधवार को बासनी के अटल सेवा केन्द्र में जन सुनवाई कर रहे थे। सुनवाई में उनके सामने बिजली उपभोक्ताओं ने 12 शिकायतें की। उपभोक्ताओं ने इनमें मीटर में रिडिंग अधिक होने की शिकायत की थी। इस पर डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता गणपत राम सारण ने मौके पर जाकर मीटरों की जांच की तो रिडिंग सही पाई गई। जबकि एक शिकायत में उपभोक्ता की रिडिंग अधिक पाई गई। इस पर डिस्कॉम के अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण समय पर बिजली के बिल जमा करवाएं और अनावश्यक परेशानी से बचें। जन सुनवाई में करीब 20 मामले सडक़ और नाली निर्माण के आए। इस पर ग्राम सेवक श्रवण कुमार फि ड़ौदा ने कहा कि समस्या का समाधान शी्रघ ही कर दिया जाएगा। जन सुनवाई में खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के दस मामले सामने आए। इसके साथ ही दो जनों की पेंशन स्वीकृत की गई। बासनी के साजिद नाडावाला ने बताया कि उन्हें मकान के पटे अभी तक नहीं मिले है। जन सुनवाई में एक जने को बीपीएल योजना के तहत बिजली का कनेक्शन दिया गया। इसके साथ ही बासनी बेहलिमा के मोहल्ले में तबेले से निकलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए ग्रामीणों ने शिकायत की। इस पर तबेले के मालिक को नोटिस दिया गया। बासनी के वार्ड 5 के पंच मोहम्मद अली और शबनम बानो ने नई पाइप लाइन बिछाने की मांग रखी। गौसिया चौक से हनीफ गहलोत के मकान तक 30 साल पुरानी ढाई इंच की पाइप लाइन बदलने की मांग पर जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता आर.आर.शर्मा ने कहा कि सात-आठ दिन में नई पाइप लाइन बिछा दी जाएगी। जन सुनवाई में वार्ड पंच मोहम्मद खालिद, मोहम्मद हारून, सहायक सचिव संग्राम सिंह, वार्ड पंच आबिद हुसैन, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद अनवर, गुलाम सरवर राबडिया सहित कई ग्रामीण भी मौजूद थे। बासनी सरपंच मोहम्मद सरदार के जन सुनवाई में शामिल नहीं होने को लेकर कस्बे में ग्रामीण देर शाम तक चर्चा करते रहे।