23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूंग की खरीद नागौर जिले के 11 एवं डीडवाना-कुचामन के पांच केन्द्रों में होगी समर्थन मूल्य पर

3 min read
Google source verification
Moong will be procured at support price in 11 centers of Nagaur district and five centers of Didwana-Kuchaman.

मूंग एवं मूंगफली के खरीद केन्द्रों के प्रस्तावित नामों की सूची मुख्यालय भेजीनागौर जिले के 11 एवं डीडवाना-कुचामन के पांच केन्द्रों में होगी समर्थन मूल्य पर खरीदवर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य खरीद पर एक नजरइन केन्द्रों पर होगी खरीद

Moong will be procured at support price in 11 centers of Nagaur district and five centers of Didwana-Kuchaman.

अभी खेतों में चल रही क्राप कटिंग एवं गिरदावरीनागौर. समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली की खरीद एक नवंबर से शुरू होगी। इस वर्ष भी कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत फसल खरीद की जाएगी। मूंग के समर्थन मूल्य में 124 रुपए एवं मूंगफली के समर्थन मूल्य में में 406 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी का लाभ किसानों को मिलेगा। उप-रजिस्ट्रार सहकारी समितियां की ओर से नागौर जिले के 11 एवं डीडवाना-कुचामन जिले के पांच खरीद केन्द्रों की सूची प्रस्तावित रूप में भेजी गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी कुल उत्पादन की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही खरीद का लक्ष्य निर्धारित हो पाएगा। हालांकि गत वर्ष 14 हजार से ज्यादा किसानों ने मूंग बेचान के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन करीब नौ हजार काश्तकारों ने ही अपनी मूंग बेची थी। शेष नहीं आए। अधिकारियों के अनुसार पिछले साल मूंग का बाजार भाव समर्थन मूल्य दर से ज्यादा होने के कारण काश्तकार नहीं आए थे। इस बार बेहतर खरीद की उम्मीद है।

Moong will be procured at support price in 11 centers of Nagaur district and five centers of Didwana-Kuchaman.

जिले की मंडियों में नई मूंग की आवक शुरूसमर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली की खरीद हालांकि एक माह बाद शुरू होगी, लेकिन जिले की कृषि मंडियों में नई मूंग की आवक शुरू हो गई है। क्रय-विक्रय सहकारी समितियां के अधिकारियों का कहना है कि अभी क्राप कटिंग चल रही है। उसके बाद कुल उत्पादन का आंकड़ा मिल पाएगा। तभी कुल खरीद का लक्ष्य निर्धारित हो सकेगा।गत वर्ष पंजीकरण के बाद भी 10 हजार से ज्यादा काश्तकारों ने नहीं बेची मूंगसमर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली की खरीद के लिए पंजीकरण कराने वाले काश्तकारों में ज्यादातर ने अपनी उपज का बेचान समर्थन मूल्य पर नहीं किया । इन किसानों ने बाजार भाव बेहतर होने की वजह से समर्थन मूल्य की जगह खुले बाजार में उपज को बेचना ज्यादा बेहतर समझा। यही वजह रही कि पिछले साल मूंग एवं मूंगफली दोनों में कुल मिलाकर पंजीकरण के बाद भी समर्थन मूल्य फसल नहीं बेचने पहुंचे किसानों की कुल संख्या 10068 रही है।

Moong will be procured at support price in 11 centers of Nagaur district and five centers of Didwana-Kuchaman.

नागौर जिला-उपज मूंगकुल पंजीकृत काश्तकार: 14059कुल किसानों ने किया बेचान: 8988पंजीकरण के बाद भी नही आए किसान: 5071मूंग की कुल हुई खरीद: 166673.5 क्विंटलनागौर जिला-उपज मूंगफलीकुल पंजीकृत किसान: 775कुल किसानों ने किया बेचान: 437मूंगफली की कुल हुई खरीद: 9729.2पंजीकरण के बाद भी नहीं आए किसान: 338जिला: डीडवाना-कुचामन: मूंगकुल पंजीकृत किसानों की संख्या: 9461कुल किसानों ने किया बेचान: 6118कुल मूंग की हुई खरीद: 134235.5 क्विंटलपंजीकरण के बाद भी नहीं आए किसान: 3343जिला: डीडवाना-कुचामन: मूंगफलीकुल पंजीकृत किसान: 3025कुल किसानों ने किया बेचान: 1709कुल मूंगफली खरीद हुई: 42064.05 क्विंटलपंजीकरण के बाद भी नहीं आए किसान: 1316

Moong will be procured at support price in 11 centers of Nagaur district and five centers of Didwana-Kuchaman.

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली की खरीद के लिए नागौर जिले में नागौर, जायल, मूण्डवा, मेड़ता, रियाबड़ी, जारोड़ा, पादुखुर्द, डेगाना, पुंदलौता एवं खींवसर केन्द्रों में खरीद होगी। इसमें केवल जायल, जारोड़ा व पुंदलौता में मूंगफली की खरीद नहीं होगी। बाकि सभी केन्द्रों पर मूंग एवं मूंगफली दोनों फसलों की खरीद की जाएगी। इसी तरह डीडवाना-कुचामन जिले में पांच खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें परबतसर, कुचामन, डीडवाना, गच्छीपुरा एवं लाडनूं में दोनों फसलों की खरीद की जाएगी।इनका कहना है...नागौर जिले में 11 एवं डीडवाना-कुचामन जिले के कुल 5 केन्द्रों समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। इसके लिए प्रस्तावित केन्द्रों की सूची बनाकर भेज दी है। उत्पादन का आंकड़ा अभी नहीं मिल पाया है। अभी क्राप कटिंग व गिरदावरी चल रही है। इनके खत्म होने पर ही उत्पादन का आंकड़ा मिल पाएगा।गंगाराम गोदारा, उप-रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, नागौर एवं डीडवाना-कुचामन।