25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : सांसद बेनीवाल ने ली डिस्कॉम अ​धिकारियों की क्लास, बोले – जिले में एक भी ढाणी विद्युतीकरण से वंचित न रहे

नागौर में सांसद बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक का हुआ आयोजन,प्रदेश में हुई पहली बैठक  

4 min read
Google source verification
MP Beniwal took the meeting of discom officers

MP Beniwal took the meeting of discom officers

नागौर. भारत सरकार के निर्देशों के बाद सांसदों की अध्यक्षता में बनी जिला विद्युत समिति की राजस्थान में पहली बैठक नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की विद्युत से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और विद्युतीकरण से जुड़ी जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जहां बेनीवाल ने अभियंताओं को जनता का कार्य प्राथमिकता से करने की बात कही, वहीं कई अभियंताओं की कार्यशैली को लेकर प्राप्त शिकायतों को लेकर गहरी नाराजगी भी व्यक्त की। सांसद ने कहा कि नागौर में रहना है तो काम करना होगा, वरना अपना तबादला करवा लें।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि पूर्व में सौभाग्य योजना में चयनित अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम की ढाणियों का विद्युतीकरण का कार्य एक आईएएस अधिकारी की हठधर्मिता के कारण पूरा नहीं हो सका और जब हमने प्रयास किया तो भारत सरकार ने आरडीएसएस योजना निकाली, इसलिए अभियंताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिना किसी भेदभाव के एक भी ढाणी अब विद्युतीकरण से वंचित नहीं रहे और इसके लिए आगामी एक सप्ताह में सर्वे का कार्य भी पूरा करने का आदेश सांसद ने दिया।

कई मामलो में दिए जांच के आदेश
बैठक में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल द्वारा नवदुर्गा नामक कंपनी द्वारा सरकारी पोल काम में ले लेने और एफआरटी कार्य में फर्जीवाड़े की बात से अवगत कराया। समिति के अध्यक्ष व नागौर सांसद ने तत्काल डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को जांच कमेटी बनाकर जांच करवाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एफआरटी में फर्जी वाहन दिखाने, कार्य से जुड़े भुगतान को एक नेता के रिश्तेदारों के खातों में डालने के तथ्य बैठक में सामने आए तो सांसद बेनीवाल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और अविलंब जांच करवाने के निर्देश दिए, जिस पर अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा ने अधिशासी अभियंता डीडवाना, सहायक अभियंता मूण्डवा सहित अन्य अधिकारियों की संयुक्त कमेटी बनाई और जांच के आदेश दिए। वहीं नागौर जिले में मूण्डवा से ढाढ़रिया, साटिका से खटोड़ा, पांचौड़ी से दांतीणा तथा गोगेलाव से बासनी व खारड़ीया से कड़लू तक 33 केवी लाइन के लिए लगाए गए टावरों से जुड़े मामलों की जांच करवाने की बात पर अधीक्षण अभियंता ने सहायक अभियंता अर्जुन सिंह और अन्य अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। वहीं बिपरजोय तूफान में निम्न स्तर के नए पोल गिरने की शिकायत प्राप्त होने पर सांसद ने पोल बनाने वाली कंपनियों की गुणवता की जांच करवाने के आदेश दिए।

इन कार्यों के प्रस्ताव समिति के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए
सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना में नागौर जिले की 15 करोड़ की सब्सिडी वापस चले जाने की बात बैठक में सामने आने पर कहा की जागरूकता के अभाव में कृषि उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिला। यह राशि संबंधित उपभोक्ताओं को मिले, इसलिए एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाए तथा इस योजना को लेकर जन जागरूकता अभियान विद्युत विभाग चलाए। वहीं सांसद ने बूंद-बूंद सिंचाई योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले कृषि कनेक्शनों को तीन वर्ष के स्थान पर एक वर्ष में सामान्य श्रेणी ने तब्दील करने की मांग का प्रस्ताव डिस्कॉम के माध्यम से राज्य सरकार को भेजने तथा एचटी व ईएचटी लाइनों के लिए कृषि भूमि का मुआवजा संबंधित किसानों को देने की नीति बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजने के निर्देश दिए।

हाई रिस्क पॉइंट का हो रिव्यू, दुर्घटनाओं पर लगे लगाम
सांसद बेनीवाल ने स्कूल, खेल मैदान, घनी आबादी तथा अस्पतालों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइनों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। वहीं विद्युत दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए और कहा कि विगत दस वर्षो में विद्युत दुर्घटनाओं से जो जन हानि हुई, उसके बाद मृत आश्रितों को मिलने वाली राशि के लंबित मामलों की सूचना भी उपलब्ध करवाएं तथा लंबित सहायता राशि जल्द जारी करें।

220 केवी, 132केवी और 33 केवी स्वीकृत जीएसएस का कार्य जल्द हो पूरा
सांसद ने बिरलोका में 220 केवी जीएसएस का कार्य विभाग से करवाने के प्रस्ताव भिजवाने तथा दांतिणा, ढावा, संखवास, तरनाऊ व खरवालिया में स्वीकृत 132 केवी का कार्य जल्द शुरू करवाने, साटिका खुर्द, दूदोली, शेरानी आबाद, कोड, गोधन, शिवपुरा, गैलासर, हनुमान नगर, गुलासर, सेवड़ी, भावण्डा द्वितीय, डावोली मिठी, पाबूसर, गोदरास तथा चौसली में स्वीकृति 33/11 केवी के जीएसएस का कार्य जल्द करवाने के निर्देश दिए। वहीं सांसद ने कहा कि जनसंख्या घनत्व और कृषि कनेक्शनों में बढोतरी के कारण निर्बाध विद्युत आपूर्ती देना डिस्काॅम के लिए बहूत बड़ी चुनौती है। इसलिए सरकार की मंशा के अनुरूप 24 घंटे सिंगल फेज तथा 6 घंटे से अधिक कृृषि के लिए बिजली देने के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है।

यह भी कहा सांसद ने
सांसद बेनीवाल ने कहा कि नागौर जिले के गांवों तथा नगरीय इकाइयों में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर सड़क के मध्य तथा ऐसे स्थानों पर रखे हुए हैं जो हादसो का बड़ा कारण बन सकते हैं। साथ ही ऐसी ही स्थिति विद्युत पोलो की है इसलिए सहायक अभियन्ता सर्कल वार विशेष अभियान चलाकर इसमें सुधार करवाया जाएं।बैठक के बाद सांसद ने विद्युत से जुड़ी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को मौके पर निस्तारण के निर्देश दिए।

तकनीकी कर्मचारी निलंबित
बैठक में ग्रामीणों द्वारा डेह सर्किल में कार्यरत कार्मिक सुगन दान चारण द्वारा पैसे लेने की शिकायत सामने आई और सांसद के निर्देशों के बाद तत्काल जायल अधिशासी अभियंता ने कार्मिक को निलंबित कर दिया।

इन कार्यों का भेजा जाए स्मरण प्रस्ताव
सांसद ने कहा कि नाहरसिंहपुरा, जसनाथपुरा हिलोड़ी, भौमासर, अखासर, दुजासर, रामसर, हंसियास, जड़ाउ कला, बिंजाथल सियागों की ढाणी में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृति के प्रस्ताव पुन: भेजे जाएं। बैठक में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित अधीक्षण अभियंता एफ.आर मीणा सहित जिले के सभी अधीक्षण अभियंता व सहायक अभियंता मौजूद रहे।