
नागौर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP ) के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( MP Hanuman Beniwal ) ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) को ट्वीट कर लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के दौरान नागौर सहित प्रदेश में अवैध शराब ( Illegal Liquor ) की बिक्री होने के मामले से अवगत कराया है।
बेनीवाल ने पुलिस अधिकारियों पर लगाए आरोप
सांसद ने ट्वीट कर कहा आरोप लगाया कि नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक सहित कई थाना अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री का मामला संज्ञान में है। लेकिन इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि यह मामला इस ओर इंगित करता है कि खुद जिला पुलिस अधीक्षक ऐसे मामलों में लिप्त होकर शराब तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं।
लॉकडाउन में हथकढ़ी शराब से हो सकती है बड़ी दुखान्तिका
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहना है कि लॉकडाउन में शराब के ठेके बंद हैं, इसके बावजूद पुलिस की मिलीभगत से ठेकों से शराब बेची जा रही है। वहीं हथकढ़ी शराब का कारोबार भी बढ़ा है। जिससे नागौर सहित प्रदेश में बड़ी शराब दुखान्तिका होने का डर सता रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
12 Apr 2020 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
