
श्रद्धा व उत्साह के साथ मुंदियाड़ पहुंचे श्रद्धालुओं ने गजानंद जी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने ब्रह्माणी माता मंदिर में चढ़ावा चढ़ाकर धोक लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मेले में खरीदारी की एवं झूलों का लुत्फ उठाया। मेले में ग्रामीण व शहरी संस्कृति का मिलन देखने को मिला। ग्रामीण परिवेश की महिलाएं नए परिधानों एवं गहनों से सजकर मेले में पहुंची। मेले में गजानंदजी के दर्शनों के बाद ब्रह्माणी माता मन्दिर में भी श्रद्धालुओं ने
मन्नतें मांगी।
हर वर्ग के लोगों ने लिया मेले का आनंद
क्षेत्र के प्रसिद्ध मुंदियाड़ मेले में मिठाइयां, खिलौने, सौन्दर्य प्रसाधन, कृषि यंत्र, बर्तन, झूले, चाट-पकोड़ी, मणिहारी सहित विभिन्न दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। मेले के दौरान अस्थाई दुकान वालों को जहां स्थान मिला वहीं अपनी दुकान लगाकर बैठ गए, जबकि कुछ लोग तो अपनी गाडि़यों व ट्रेक्टर ट्रॉली में ही दुकान लगाकर बैठ गए। हालांकि दिन में थोड़ी गर्मी रही, लेकिन श्रद्धालुओं पर उसका असर दिखाई नहीं दिया। इस दौरान हर कोई अपनी पसंद की चीजें खरीदने में व्यस्त दिखा। बच्चों ने खाने-पीने की स्टॉलों पर आईसक्रीम, भेलपुरी, पानी पुरी आदि का जमकर लुत्फ उठाया। महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने झूलों का जमकर आनंद लिया।
तालाब बना पिकनिक स्थल
मेला स्थल के पास कई जगह श्रद्धालुओं ने टेंट लगाकर पूरे दिन पिकनिक का आनंद उठाया। तालाब किनारे बने मंदिर एवं एेतिहासिक छतरियों में दिनभर चहल पहल रही। मेले में आस-पास के गांवों एवं शहरों से आए लोग अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों से मिलकर खुश नजर आ रहे थे। मेले में तालाब से लेकर गजानंद महाराज के मंदिर एवं ब्रह्माणी माता के मंदिर तक रंग बिरंगे परिधान पहने महिलाएं एवं बच्चों की रेलमपेल रही। कुछ लोग अपने साथ खाने-पीने की सामग्री लेकर आए। तथा दिनभर मेले का आनंद उठाया।
मेले में टूटी चेन
मेले में नागौर के लोहिया का चौक निवासी उर्मिला परिहार की गले की चेन टूटने का मामला सामने आया। परिहार ने बताया कि वो करीब १२ बजे गजानंद भगवान के मंदिर में दर्शन के लिए गेट पर पहुंची। कुछ ही देर में भीड़़ होने के कारण किसी ने उनके गले की चेन तोड़ ली। महिला ने बताया कि उसने चेन टूटने के बाद पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया।
मेले में टूटी चेन
मेले में नागौर के लोहिया का चौक निवासी उर्मिला परिहार की गले की चेन टूटने का मामला सामने आया। परिहार ने बताया कि वो करीब १२ बजे गजानंद भगवान के मंदिर में दर्शन के लिए गेट पर पहुंची। कुछ ही देर में भीड़़ होने के कारण किसी ने उनके गले की चेन तोड़ ली। महिला ने बताया कि उसने चेन टूटने के बाद पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया।
Published on:
12 Sept 2016 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
